भारत में जन्मे 3 क्रिकेटर जिन्होंने पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला,एक ने खेली है 499 रनों की पारी
India vs Pakistan: क्रिकेट के मैदान पर भारत औऱ पाकिस्तान की प्रतिद्वंदिता जगजाहिर है। दोनों टीमें जब भी टकराती है जो रोमांच चरम पर होता है। आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे तो पैदा भारत में हुए लेकिन उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट पाकिस्तान के लिए खेला और अपने करियर के दौरान सफल भी रहे।
हनीफ मोहम्मद
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हनीफ मोहम्मद का जन्म साल 1934 में गुजरात के जूनागढ़ में हुआ था। लेकिन 1947 में बंटवारे के बाद कई भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान चले गए थे। हनीफ ने साल 1952 में पाकिस्तान का पहला टेस्ट मैच खेला था। हनीफ ने जनवरी 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 337 रनों की पारी खेली थी, जो आज भी पाकिस्तान का सबसे बड़ा व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर है।
हनीफ ने 8 जनवरी 1959 में पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में 499 रन बनाए और फर्स्ट क्लास में सबसे बड़ी पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। जिसे साल 1994 में ब्रायन लारा (नाबाद 501) ने तोड़ा।
आसिफ इकबाल
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान आसिफ इकबाल का जन्म 1934 में हैदराबाद में हुआ था। वह हैदराबाद के लिए घरेलू क्रिकेट खेले लेकिन साल 1961 में उनका परिवार पाकिस्तान चला गया। ऑलराउंडर आसिफ ने 1975 और 1979 वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम की कप्तानी की। आसिफ ने पाकिस्तान के लिए 58 टेस्ट मैच खेले और 3575 रन बनाए,जिसमें 11 शतक और 12 अर्धशतक शामिल थे। वहीं 10 वनडे में 330 रन बनाए, जिसमें उन्होंने पांच अर्धशतक जड़े।
माजिद खान
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर माजिद खान का जन्म साल 1947 में पंजाब के लुधियाना में हुआ था, लेकिन उसके कुछ समय बाद उनका परिवार पाकिस्तान चला गया था। माजिद ने साल 1964 में पाकिस्तान के लिए टेस्ट डेब्यू किया। वह दुनिया के उन चार क्रिकेटरों में से एक हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच में लंच से पहले शतक जड़ा है। उनोंहने 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था।
माजिद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और कप्तान इमरान खान के कजिन भाई हैं।