3 भारतीय खिलाड़ी जिनकी ODI टीम में वापसी हुई मुश्किल, एक तो सेंचुरी जड़ने के बाद हुआ बाहर
आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के नाम जिनका इंडियन ODI टीम में वापसी करना काफी मुश्किल होने वाला है। इन तीनों ही खिलाड़ियों को श्रीलंका टूर के लिए भी चयनकर्ताओं ने नज़रअंदाज किया है। इस लिस्ट में शामिल एक खिलाड़ी तो अपने लास्ट वनडे मैच में सेंचुरी मारने के बावजूद टीम से बाहर कर दिया गया है।
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)
स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के लिए वनडे टीम में वापसी करना किसी पहाड़ को तोड़ने से कम नहीं होगा। जडेजा ने भारत के लिए आखिरी ODI मैच पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, उसके बाद से ही वो इंडियन ओडीआई टीम का हिस्सा नहीं बने हैं।
हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी उन्होंने बेहद खराब प्रदर्शन किया। खबरों की माने तो अब इंडियन मैनेजमेंट ने भी आगामी चैंपियन ट्रॉफी को मद्देनज़र रखते हुए रविंद्र जडेजा के ऊपर वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे और अक्षर पटेल जैसे हरफनमौला खिलाड़ियों को वरीयता देने का मन बना लिया है। ऐसे में ये तो साफ है कि जडेजा का वनडे टीम में वापसी करना काफी मुश्किल होने वाला है।
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)
33 वर्षीय युजवेंद्र चहल के लिए भी इंडियन टीम के दरवाजे बंद होते नज़र आ रहे हैं। चहल ने अपनी गेंदबाज़ी के दम पर दिग्गजों को प्रभावित किया है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें इंडियन टीम में मौके नहीं मिल रहे। उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच पिछले साल जनवरी के महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उन्होंने भारत के लिए 72 वनडे और 80 टी20 मैच खेले हैं, लेकिन ये भी सच है कि अब मैनेजमेंट चहल के ऊपर कुलदीप यादव और दूसरे यंग स्पिनर बॉलर की तरफ देख रही है।
संजू सैमसन (Sanju Samson)
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन भी इस लिस्ट में शामिल हैं। सैमसन ने भारत के लिए अपने आखिरी वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरी ठोकी थी। वनडे फॉर्मेट में उनका औसत 56 का रहा है, हालांकि इसके बाजवूद उन्हें इंडियन वनडे टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। संजू ने साल 2015 में इंडिया के लिए डेब्यू किया था, लेकिन अब अब तक वो भारत के लिए सिर्फ 16 वनडे मैच ही खेल पाए हैं। टीम में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की वापसी भी हुई है, ऐसे में संजू के लिए वनडे टीम के दरवाजे बंद हो गए हैं।