Team India के लिए टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, ENG vs IND 5th Test में प्लेइंग XI का बन सकते हैं हिस्सा

Updated: Thu, Jul 31 2025 14:43 IST
Arshdeep Singh

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला (ENG vs IND 5th Test) गुरुवार, 31 जुलाई से लंदन के द ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि पांचवें टेस्ट में भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं।

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)

इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह का नाम रखा है जो कि भारत के लिए 9 वनडे में 14 विकेट और 63 टी20 मैचों में 99 विकेट चटकाने का कारनामा कर चुके हैं। 26 साल का ये गेंदबाज़ 21 फर्स्ट क्लास मैचों का भी अनुभव रखता है जिसमें उन्होंने 66 विकेट झटके। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में अगर जसप्रीत बुमराह वर्कलोड के कारण नहीं खेलते तो ऐसे में अर्शदीप सिंह को अपना टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है।

नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan)

हमारी लिस्ट में शामिल दूसरे खिलाड़ी नारायण जगदीशन हैं जो कि चोटिल विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत की जगह द ओवल टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाए जा सकते हैं। बता दें कि नारायण जगदीशन को खास पांचवें टेस्ट के लिए ही टीम इंडिया की स्क्वाड में शामिल किया गया है जो कि 52 फर्स्ट क्लास मैचों में 47.50 की औसत से 3,373 रन ठोक चुके। ऐसे में ये संभव है कि लंदन के केनिंग्टन ओवल ग्राउंड पर उन्हें अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिले।

अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran)

हमारी खास लिस्ट में शामिल तीसरे और आखिरी खिलाड़ी 29 वर्षीय अभिमन्यु ईश्वरन हैं जो कि लंबे समय से टीम इंडिया के साथ ट्रेवल कर रहे हैं। सबसे पहले ये जान लीजिए कि अभिमन्यु एक प्रॉपर बैटर हैं जो कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में गज़ब का रिकॉर्ड रखते हैं और 103 मैचों की 177 पारियों में 27 सेंचुरी और 31 हाफ सेंचुरी जड़ते हुए 7,841 रन बना चुके है।

Also Read: LIVE Cricket Score

खास बात ये भी है कि हाल ही उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए को लीड किया। ऐसे में हो सकता है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी टेस्ट में अभिमन्यु ईश्वर को टीम इंडिया की टेस्ट इलेवन का हिस्सा बनाया जाए और उन्हें अपना टेस्ट डेब्यू का मौका मिले।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें