Adam Zampa को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी! एक रह चुका है RCB का हिस्सा

Updated: Fri, Mar 22 2024 13:00 IST
Adam Zampa को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी! एक रह चुका है RCB का हिस्सा (Adam Zampa)

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के स्पिनर एडम जाम्पा (Adam Zampa) आईपीएल 2024 (IPL 2024) से अपना नाम वापस ले चुके हैं। जाम्पा ने निजी कारणों का हवाला देकर ये फैसला किया है। ऐसे में अब राजस्थान रॉयल्स को सीजन के लिए जाम्पा की रिप्लमेंसमेंट खोजनी होगी। यही वजह है आज हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ी के नाम जिन्हें RR की टीम एडम जाम्पा की रिप्लेंसमेंट के तौर पर अपनी टीम का हिस्सा बना सकती है।

आदिल रशीद (Adil Rashid)

इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर आदिल रशीद राजस्थान रॉयल्स की टीम में एडम जाम्पा की जगह ले सकते हैं। आदिल रशीद का ऑक्शन में बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था जिस वजह से वह अनसोल्ड रहे।

रशीद राजस्थान रॉयल्स की टीम में जाम्पा के अनुभव की कमी को भर सकते हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 104 टी20 मैच खेले हैं जिसके दौरान उन्होंने 107 विकेट हासिल किये। विराट कोहली जैसी दिग्गज बल्लेबाज़ भी रशीद के सामने संघर्ष करते नज़र आए हैं। ये भी जान लीजिए कि इस इंग्लिश खिलाड़ी के पास कुल 293 टी20 मैचों का अनुभव है।

 

माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell)

हमारी लिस्ट में न्यूजीलैंड धाकड़ ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल भी शामिल हैं। ब्रेसवल आरसीबी का हिस्सा रहे हैं, हालांकि आईपीएल 2024 के ऑक्शन के दौरान उन्हें 1 करोड़ के बेस प्राइस पर किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। आपको बता दें कि 33 साल का ये कीवी खिलाड़ी बेहद विस्फोटक बल्लेबाज़ है। वो अब तक 135 टी20 मैच खेल चुके हैं जिसके दौरान उन्होंने 2584 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने 58 विकेट भी झटके हैं। ऐसे में आरआर की टीम ब्रेसवेल के नाम पर भी विचार कर सकती है।

केशव महाराज (Keshav Maharaj)

Also Read: Live Score

साउथ अफ्रीका के अनुभवी स्पिनर केशव महाराज भी राजस्थान रॉयल्स की टीम में एडम जाम्पा की जगह ले सकते हैं। केशव महाराज का बेस प्राइस महज 50 लाख रुपये था, लेकिन इसके बावजूद किसी भी फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में उन्हें नहीं खरीदा। आपको बता दें केशव महाराज फिलहाल भारत में ही मौजूद हैं। वो बैटिंग, बॉलिंग और कैप्टेंसी के भी गुण रखते हैं, ऐसे में आरआर की फ्रेंचाइजी केशव महाराज को भी जाम्पा की रिप्लेसमेंट के तौर पर अपना बना सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें