IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, लिस्ट में एक विकेटकीपर
IPL 2023: 41 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी यूं तो काफी फिट हैं, लेकिन IPL 16 के पहले मैच में धोनी मैदान में थोड़ी तकलीफ में दिखे। अगर धोनी आईपीएल के दौरान कोई मुकाबला मिस करते हैं तो ऐसे में यह 3 खिलाड़ी विकेटकीपर या कप्तान के तौर पर टीम की जिम्मेदारियां संभाल सकते हैं।
डेवोन कॉनवे (Devon Conway)
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बैटर डेवोन कॉनवे महेंद्र सिंह धोनी की गैरमौजूदगी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए विकेटकीपर की जिम्मेदारियां संभाल सकते हैं। जी हां, कॉनवे एक विकेटकीपर बैटर हैं, लेकिन CSK टीम में धोनी कीपिंग करते हैं जिस वजह से कॉनवे को एक बल्लेबाज़ के तौर पर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जाता है। पिछले सीजन इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 7 मैचों में 42 की औसत और 145.66 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 252 रन बनाए थे।
बेन स्टोक्स (Ben Stokes)
IPL ऑक्शन 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। अगर महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल का कोई भी मुकाबला मिस करते हैं तो ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान बेन स्टोक्स संभाल सकते हैं। स्टोक्स ने इंटरनेशनल लेवल पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम का नेतृत्व किया है। वह माही की गैरमौजूदगी में लीडरशीप कर सकते हैं।
मोइन अली (Moeen Ali)
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
अगर एमएस धोनी CSK की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए फिट नहीं होते तो ऐसे में मोइन अली भी कप्तानी के एक विकल्प बन सकते हैं। हाल ही में इस बाएं हाथ के अनुभव ऑलराउंडर ने इंग्लिश टीम का नेतृत्व भी किया था। दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ जोस बटलर टीम का हिस्सा नहीं थे, ऐसे में मोइन अली ने टीम की कमान संभाली थी। वह जरूरत पड़ने पर सुपर किंग्स की भी अगुवाई कर सकते हैं।