3 खिलाड़ी जिन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर अपनी पुरानी टीम के मुंह बंद कर दिए

Updated: Sat, May 21 2022 13:16 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 में उन खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिन्हें कहीं ना कहीं पिछले साल अपना जलवा दिखाने का मौका नहीं मिला या फिर उनकी पुरानी टीम ने उन पर भरोसा नहीं किया। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने अपनी पुरानी टीम को अपने प्रदर्शन के दम पर गलत साबित किया है।

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)

कुलदीप यादव पिछले साल तक कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे, लेकिन केकेआर की टीम में वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन के कारण उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिल सका। 

इस सीज़न कुलदीप को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिसके बाद उन्हें गेंद के साथ अपनी काबिलियत दिखाने का पूरा मौका मिला। इस सीज़न कुलदीप अब तक 13 मैचों में 20 विकेट चटका चुके हैं और उन्होंने कोलकाता के खिलाफ हैट्रिक भी दर्ज की है। ऐसे में यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कुलदीप ने अपने प्रदर्शन के दम पर अपनी पुरानी टीम और आलोचकों के मुंह पर ताले जड़ दिए हैं। 

डेविड वॉर्नर (David Warner)

ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ बल्लेबाज़ पिछले साल तक ऑरेंज आर्मी यानि सनराइजर्स हैदराबाद हिस्सा थे, लेकिन मैनेजमेंट के साथ हुई अनबन के बाद वॉर्नर को टीम से बाहर को रास्ता दिखा दिया गया।

मेगा ऑक्शन में डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिसके बाद उन्होंने इस सीज़न अपने बल्ले के प्रदर्शन के दम पर हैदराबाद समेत अपने सभी आलोचकों के मुंह बंद कर दिए हैं। 

वॉर्नर ने आईपीएल में अब तक 11 मुकाबलों में 427 रन बनाए हैं। जिसके दौरान उनका स्ट्राइकरेट (151.95) ऑरेंज कैप की रेस में शामिल सभी बल्लेबाज़ से ज्यादा रहा है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि वॉर्नर की विस्फोटक पारियों को देखकर हैदराबाद को काफी पछतावा हो रहा होगा।

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल पिछले साल तक बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे, लेकिन आरसीबी ने उन्हें मेगा ऑक्शन 2022 से पहले ना रिटेन किया और ना ही उन्हें खरीदा। ऐसे में युजवेंद्र चहल रॉयल बैंगलोर से राजस्थान रॉयल में पहुंच गए।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

युजवेंद्र चहल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए सीज़न के 14 मुकाबलों में अब तक 7.68 की इकोनॉमी रेट से 26 विकेट चटकाए हैं, जिसके दम पर वह पर्पल कैप की रेस में पहले पायदान पर बने हुए हैं। बता दें कि कि पिछले साल चहल ने आरसीबी के लिए 15 मैच में 18 विकेट चटकाए थे और उस दौरान उनका इकोनॉमी रेट लगभग 7 का रहा था जो कि काफी अच्छा था। लेकिन अब आरसीबी को उन्हें छोड़ना काफी खल रहा होगा और कही ना कही चहल ने अपनी फिरकी के दम पर अपनी पुरानी टीम और आलोचको के मुंह बंद कर दिये हैं।

ये भी पढ़े: अक्सर ही रवि शास्त्री और भुवनेश्वर की होती थी बहस, पूर्व कोच बोल- इस गेंदबाज़ ने गंवाए 50 टेस्ट विकेट

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें