विराट कोहली को फिटनेस में मात देते हैं ये 3 सीनियर सुपर फिट खिलाड़ी, मैदान में उड़ा देते हैं होश

Updated: Tue, Feb 28 2023 09:50 IST
Image Source: Google

विराट कोहली सुपरफिट अथेलिट्स में से एक हैं। विराट अपनी फिटनेस का खूब ध्यान रखते हैं और उन्होंने कई मौकों पर अपनी कामियाबी का श्रेय अपनी फिटनेस को दिया है। लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 क्रिकेट से जुड़े खिलाड़ियों के नाम जो फिटनेस के मामले में विराट को भी पीछे छोड़ते हैं और खास बात यह है कि लिस्ट में शामिल तीनों ही खिलाड़ी विराट कोहली से उम्र में काफी बड़े हैं। यह खिलाड़ी एक्टिव खिलाड़ियों में से एक हैं।

फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis): 38 वर्षीय फाफ डु प्लेसिस फिटनेस के मामले में विराट को कड़ी टक्कर देते नजर आए हैं। बीते समय मे फाफ इंटरनेशनल मैच में कम एक्टिव दिखे हैं, लेकिन इसी बीच उन्होंने देश विदेश में घूमकर टी20 लीग काफी खेली हैं। फाफ आईपीएल में विराट कोहली की टीम आरसीबी की अगुवाई करते हैं और उन्होंने अपनी फिटनेस का नमूना क्रिकेट के मैदान पर कई बार दिखाया है। फाफ के आस-पास से बॉल को बाउंड्री तक पहुंचाना किसी भी बैटर के लिए लोहे के चने चबाना जितना मुश्किल है।

ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo): 39 वर्षीय कैरेबियाई सुपर स्टार ड्वेन ब्रावो भी हमारी लिस्ट का हिस्सा हैं। ब्रावो की फिटनेस अलग लेवल पर नजर आती है। बढ़ती उम्र के बीच इस खिलाड़ी ने खुद का बिल्कुल भी धीमा नहीं होने दिया है। आज भी ब्रावो मैदान पर पंछी बनकर गेंद लपकने से पहले दो बार नहीं सोचते। यही कारण है वह हमारी लिस्ट का हिस्सा हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास लेने के बाद ब्रावो देश विदेश में टी20 लीग खेल रहे हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

एमएस धोनी (MS Dhoni): कैप्टेन कूल एमएस धोनी फिटनेस की मिसाल हैं। 41 वर्षीय एमएस आज भी जब 24 गज की पट्टी के बीच दौड़ लगाते है तब भी किसी 24 वर्षीय युवा जितने तेज दिखते हैं। खुद विराट एमएस की फिटनेस के दीवाने हैं। माही भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और फिलहाल सिर्फ आईपीएल लीग में जलवे बिखेर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें