वो 3 Unlucky खिलाड़ी जो IPL 2024 से पहले हुए रिलीज, दो खिलाड़ियों ने पिछले सीजन नहीं खेला कोई मैच

Updated: Mon, Dec 04 2023 14:59 IST
Daniel Sams

iPL 2024 Auction: आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो बेहद अनलकी रहे और पिछले आईपीएल सीजन (IPL 2023) ज्यादा मौके ना मिलने के बाद भी उन्हें आगामी सीजन से पहले बेवजह ही रिलीज कर दिया गया।

डेनियल सैम्स (Daniel Sams)

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर डेनियल सैम्स बीबीएल के सबसे तगड़े गेंदबाज़ों में से एक रहे हैं। सैम्स ने बीबीएल में 76 मैचों में 100 विकेट झटके हैं। इस हरफनमौला खिलाड़ी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 75 लाख रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। पिछले सीजन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला और इसके बावजूद आगामी सीजन से पहले LSG ने उन्हें बाहर करने का फैसला किया। यही वजह है सैम्स हमारी अनलकी खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं।

Ambati Rayudu को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, IPL ऑक्शन में टारगेट करेगी चेन्नई सुपर किंग्स

कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi)

इंडियन टीम के युवा गेंदबाज़ कार्तिक त्यागी को फ्यूचर स्टार माना जाता है। यही वजह है उन्हें सनराइजर्स ने 4 करोड़ रुपये की बोली लगाकर टीम में शामिल किया था, लेकिन आगामी ऑक्शन से पहले एसआरएच ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया। कार्तिक त्यागी पिछले सीजन सिर्फ 3 मैच खेले और साल 2022 में भी उन्हें सिर्फ 2 मैच खेलने का मौका मिला। इस युवा टैलेंट को बहुत मौके नहीं मिले हैं। यही वजह है उनके रिलीज होने से फैंस हैरान हैं और कार्तिक को अनलकी कह रहे हैं।

शिवम मावी (Shivam Mavi)

शिवम मावी भी हमारी लिस्ट का हिस्सा हैं। मावी एक युवा गन गेंदबाज़ हैं। उन्हें गुजरात जायंट्स की टीम ने 6 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर अपनी टीम में चुना था। पिछले सीजन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। मावी, आईपीएल 2023 में एक भी मैच नहीं खेल पाए वहीं अब उन्हें रिलीज कर दिया गया है ऐसे में उन्हें अनलकी कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा।

कौन है इंडिया का सबसे महान बल्लेबाज़? विराट या सचिन नहीं, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा- 'रोहित शर्मा'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें