VIDEO : 35 की उम्र में जैक्सन का कमाल, 1 सेकेंड से भी कम में बिखेर दी उथप्पा की गिल्लियां

Updated: Sat, Mar 26 2022 20:47 IST
Image Source: Google

IPL 2022 CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राईडर्स के बीच मुकाबले के साथ ही आईपीएल 2022 का आगाज़ हो चुका है। इस मैच में केकेआर ने 35 वर्षीय शेल्डन जैक्सन को विकेटकीपर के रूप में चुना और जैक्सन ने केकेआर मैनेजमेंट को अपनी अहमियत के बारे में बताने में बिल्कुल भी समय नहीं लगाया। 

इस मैच में सीएसके के बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा शानदार लय में नज़र आ रहे थे लेकिन वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर आगे निकलकर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वो स्टंप हो गए। गेंद लेग स्टंप पर थी लेकिन शेल्डन जैक्सन ने 35 साल की उम्र में भी चीते जैसी फुर्ती दिखाई और 1 सेकेंड से भी कम समय में उथप्पा की गिल्लियां बिखेरकर रख दी।

जैक्सन ने जिस तरह से इस स्टम्पिंग को अंज़ाम दिया उसने ये दिखा दिया कि उन्हें पिछले सीज़न में मौके ना देकर उनकी फ्रेंचाईज़ी ने उनके साथ काफी गलत किया। जैक्सन की इस स्टम्पिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाज़ों ने उनके इस फैसले पर मुहर लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ताज़ा समाचार लिखे जाने तक सीएसके ने 5 विकेट गंवाकर 68 रन बना लिए हैं और अब उनकी नाव को पार लगाने की जिम्मेदारी पूर्व कप्तान एमएस धोनी और कप्तान रविंद्र जडेजा पर होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें