3rd ODI: क्लीन बोल्ड हुए डेविड मिलर, फिर भी नहीं जा रहे थे पवेलियन, देखें VIDEO

Updated: Tue, Oct 11 2022 16:19 IST
Washington Sundar Bowled david miller

3rd ODI: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में अफ्रीकी टीम की बैटिंग ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। साउथ अफ्रीका के लिए तीसरे वनडे मैच में कप्तानी कर रहे डेविड मिलर से उनकी टीम को काफी उम्मीद थी लेकिन, वो भी महज 7 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

हालांकि, क्लीन बोल्ड होने के बावजूद डेविड मिलर कुछ देर क्रीज पर ही खड़े रहे और थर्ड अंपायर के फैसले के बाद ही पवेलियन लौटे। हुआ यूं कि, वॉशिंगटन सुंदर की फुल लेंथ की डिलिवरी को खेलने में मिलर पूरी तरह से चकमा खा गए और बल्ले के बेहद करीब से होते हुए स्टंप से टकराई। हालांकि, पहली झलक में ये साफ नहीं हो पा रहा था कि वो कैसे आउट हुए।

ऑनफील्ड अंपायर ये सुनिश्चित करना चाहते थे कि बेल बॉल से टकराने के बाद ही गिरी है ना की संजू सैमसन के ग्लव्स से टकराने के बाद। रिप्ले में साफ पता चला कि वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर डेविड मिलर क्लीन बोल्ड हुए हैं। बता दें कि टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें: IND Vs SA: शाहबाज अहमद ने रचा चक्रव्यूह, नहीं बच सकते थे मार्करम, देखें VIDEO

खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका टीम ने महज 94 रन बनाने में अपने 7 विकेट गंवा दिए हैं।। बता दें कि फिलहाल वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। जहां पहला वनडे मुकाबला साउथ अफ्रीका ने 9 रनों से जीता वहीं दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से शिकस्त दी। शाहबाज अहमद, सिराज और सुंदर के खाते में 2-2 विकेट आए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें