3rd T20I: अक्षर के जाल में फंसे मेयर्स, भारत को मिली पहली सफलता, Watch Video

Updated: Tue, Aug 08 2023 20:57 IST
3rd T20I: अक्षर के जाल में फंसे मेयर्स, भारत को मिली पहली सफलता, Watch Video (Image Source: Google)

अक्षर पटेल (Axar Patel) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में शानदार गेंद डालते हुए सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स को अपना शिकार बनाया। मेयर्स के रूप में ये भारत को पहली सफलता मिली है। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 2-0 से पीछे चल रहा है। 

पारी का आठवां ओवर करने आये अक्षर पटेल ने चौथी गेंद मिडिल स्टंप पर थोड़ी स्लो डाली। मेयर्स ने इस पर बड़ा स्लॉग स्वीप खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले पर अच्छे से नहीं आयी और डीप बैकवार्ड स्क्वायर लेग पर खड़े अर्शदीप सिंह ने एक आसान सा कैच पकड़ लिया। ऐसे में भारत को पहली सफलता मिल गयी। मेयर्स ने 20 गेंद में 3 चौको की मदद से 25 रन बनाये। उन्होंने पहले विकेट के लिए ब्रैंडन किंग के साथ 55 (46) रन जोड़े। 

टॉस जीतने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने कहा कि, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। थोड़ा धीमा विकेट लग रहा है। आखिरी गेम में होल्डर के घुटने में चोट लग गई थी। वह नहीं खेलेंगे गया, चेज़ की वापसी हुई है। सभी उत्साहित हैं, हम इतिहास के द्वार पर खड़े हैं। उनके पास ऐसे क्वालिटी वाले खिलाड़ी हैं, आपको उनसे अलर्ट रहने होगा कि वो कुछ भी कर सकते है। यदि आप प्रेडिक्टेबल हो जाएंगे, तो वे आपको नष्ट कर देंगे।"

टॉस के समय भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि, "पीछा करने में कोई आपत्ति नहीं। जाहिर तौर पर सतह को देखकर बल्लेबाजी करना पसंद करूंगा। धीमी हो सकती है। पूरन बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। हम बहुत सारी चीजें आज़माने के बजाय चीजों को सरल रखना चाहेंगे। दो बदलाव, यशस्वी डेब्यू करने जा रहे है, बिश्नोई की जगह कुलदीप टीम में आए है। ईशान आज नहीं खेल रहे है।"

भारत की प्लेइंग XI: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

वेस्टइंडीज की प्लेइंग XI: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज़, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेद मैकॉय। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें