3rd Test: गेंदबाजों ने कराई वेस्टइंडीज की वापसी, पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 38/3

Updated: Fri, Jul 26 2024 23:11 IST
Image Source: Google

एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की हालात अच्छी नहीं है। उन्होंने पहले दिन के स्टंप्स के समय 8 ओवर में 38 के स्कोर पर तीन विकेट खो दिए है। वो अभी वेस्टइंडीज के स्कोर से 244 रन पीछे है। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। 

इंग्लैंड की तरफ से जैक क्रॉली ने 13 गेंद में 3 चौको की मदद से 18 रन बनाये। ओली पोप 11 गेंद में एक चौके की मदद से 6 रन बनाकर खेल रहे थे। जो रुट 4 गेंद में 2 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट जेडन सील्स को मिले। अल्ज़ारी जोसेफ एक विकेट लेने में सफल रहे। 

वेस्टइंडीज की पूरी टीम पहली पारी में 75.1 ओवर में 282 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। वेस्टइंडीज की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन कप्तान क्रैग ब्रैथवेट के बल्ले से निकले। उन्होंने 86 गेंद में 8 चौको की मदद से 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जेसन होल्डर ने 112 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जोशुआ दा सिल्वा ने 99 गेंद में 3 चौको की मदद से 49 रन की पारी खेली। 

होल्डर और सिल्वा ने छठे विकेट के लिए 109 (198) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। ब्रैथवेट और लुइस ने पहले विकेट के लिए 76 (131) रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। गस एटकिंसन ने इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट अपनी झोली में डालें। क्रिस वोक्स ने 3 विकेट लिए। मार्क वुड ने इंग्लैंड की तरफ से 2 विकेट और शोएब बशीर ने एक विकेट चटकाया। 

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड, शोएब बशीर। 

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाज़े, केवम हॉज, जेसन होल्डर, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, शमर जोसेफ, जेडन सील्स। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें