IPL के 4 सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी, 23 साल की उम्र में एक को मिले 15.25 करोड़

Updated: Fri, Dec 16 2022 15:04 IST
IPL Auction (Image Source: Google)

Most Expensive Player in IPL History: आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) नजदीक है। इस साल कुल 405 खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं जिन पर बोली लगाई जाएगी। मौजूदा लिस्ट में से कई खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये की बारिश हो सकती है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे उन 4 भारतीय खिलाड़ियों के नाम जो अब तक के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे हैं।

युवराज सिंह (Yuvraj Singh): साल 2014 और साल 2015, इन दोनों ही वर्षो में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह पर आईपीएल ऑक्शन के दौरान माता लक्ष्मी का हाथ नजर आया। आईपीएल ऑक्शन 2014 में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पूरे 14 करोड़ रुपये में खरीदा था, वहीं साल 2015 में उन पर दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैप्टिल्स) ने 16 करोड़ की बोली लगाई थी। युवराज आईपीएल में बिके भारतीय टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।

ईशान किशन (Ishan Kishan): साल 2022, पांच बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली और सबसे फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज़ ईशान किशन को अपनी टीम में पूरे 15.25 करोड़ रुपये देकर खरीदा। इस विस्फोटक बल्लेबाज़ के लिए मुंबई इंडियंस के अलावा पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने जमकर बोली लगाई थी। किशन का बेस प्राइस महज़ 2 करोड़ रुपये था।

दीपक चाहर (Deepak Chahar): साल 2022, चार बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर स्विंग के किंग दीपक चाहर को अपनी टीम का हिस्सा बनाया। आईपीएल ऑक्शन में चाहर ने अपना बेस प्राइस महज़ 2 करोड़ रखा था, लेकिन उनके प्रदर्शन को देखकर यह तय माना जा रहा था कि उन पर बड़ी बोली लगेगी। बता दें कि चाहर गेंद को हिलाने के साथ बैटिंग करते हुए भी रन बनाने की कला रखते हैं।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat): साल 2018, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ जयदेव उनादकट पर आईपीएल ऑक्शन में बिडिंग वॉर होती नज़र आई। उनादकट का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये था जिस पर चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें खरीदना चाहा, लेकिन पंजाब किंग्स भी जयदेव को अपने स्क्वाड में शामिल करना चाहती थी जिसके चलते दोनों टीमों के बीच जंग हुई और गेंदबाज़ का प्राइस 11 करोड़ तक पहुंच गया। यहां सीएसके ने अपने कदम पीछे खींचे, लेकिन तभी राजस्थान रॉयल्स ने वॉर में एंट्री की और 11.50 करोड़ की बोली लगाकर उनादकट को अपनी टीम के साथ जोड़ लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें