4 कारण आखिर क्यों हो रहा है टीम इंडिया का पतन, ये हैं बड़ी वजह

Updated: Wed, Dec 07 2022 18:03 IST
Cricket Image for 4 reasons why Team India is going down (virat kohli and sourav ganguly)

रोहित शर्मा की कप्तानी और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया का लगातार पतन हो रहा है। एशिया कप से लेकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के प्रदर्शन ने फैंस को खासा निराश किया। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ भी भारतीय खिलाड़ी फीके ही रहे। टीम इंडिया के पतन के पीछे ये 4 कारण प्रमुख हैं।

विराट कोहली से कप्तानी छीनना: विराट कोहली से जिस तरह से कप्तानी छीनी गई भारतीय मैनेजमेंट का ये फैसला उन्हें बैकफायर कर गया। विराट कोहली केवल टी20 की कप्तानी छोड़ना चाहते थे वनडे और टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान खेलना वो जारी रखना चाहते थे। लेकिन, चयनकर्ता हर फॉर्मेट के लिए एक कप्तान चाहता था जिसके चलते विराट की वनडे कप्तानी छीनी गई।

आईपीएल के तर्ज पर रोहित शर्मा को कप्तान बनाना: हिटमैन रोहित शर्मा को कप्तान बनाने के पीछे का सबसे बड़ा कारण यही था कि उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है। आईपीएल में कप्तानी करना और इंटरनेशनल मैच की कप्तानी में काफी फर्क है जो अब रोहित शर्मा की कप्तानी में दिख भी रहा है। 35 साल के रोहित शर्मा कप्तानी के दौरान काफी फ्रस्टेट भी नजर आते हैं।

आईपीएल को ज्यादा तवज्जो देना: टीम इंडिया के खिलाड़ी अक्सर वर्कलोड मैनेजमेंट का हवाला देकर इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने से आराम ले लेते हैं। लेकिन, यही खिलाड़ी 3 महीने तक चलने वाले आईपीएल का कोई भी मैच मिस नहीं करते और अपनी फ्रेंचाइजी को जितवाने के लिए एड़ी चोटी का बल लगा देते हैं।

यह भी पढ़ें: भारत के काल मेहदी हसन मिराज की खौफनाक कहानी, आतंकी हमले में बचते ही तुरंत रचाई शादी

नहीं तय है टीम इंडिया का कॉबिंनेशन: कौन से 11 खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे अब तक ये बात तय नहीं हो सकी है। हर सीरीज में नई टीम से लेकर नया कप्तान यहां तक की नया कोच तक नजर आ रहा है। अगर ये सिलसिला चलता रहा तो वनडे वर्ल्ड कप जो 2023 में खेला जाना है उसमें भी टीम इंडिया का पतन हो सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें