होबार्ट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 5 शर्मनाक रिकॉर्ड

Updated: Sat, Nov 12 2016 18:08 IST

अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही ऑस्ट्रेलिया का बुरा प्रदर्शन जारी है। बेलेरिवे ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को आस्ट्रेलिया पहली पारी में सिर्फ 85 रनों पर सिमट गई। हालांकि मेहमान टीम ने भी दिन का खेल खत्म होने तक 55 ओवरों में 171 रनों पर अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं। जानते हैं होबार्ट टेस्ट मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए 5 शर्मनाक रिकॉर्ड्स के बारे में.. BREAKING: वीरेंद सहवाग और जहीर खान की क्रिकेट में वापसी, इस टूर्नामेंट में खेलेगें

#1. ऑस्ट्रेलिया पारी कुल 85 रन पर सिमट गई। यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का तीसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले साल 2011 में केपटाउन टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम 47 रन पर सिमट गई। जबकि 1950 में डरबन टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने कुम 75 रन बनाए थे।  BREAKING: भारतीय टीम के चयनकर्ता का बयान, इस सीरीज के बाद धोनी ले सकते हैं क्रिकेट से संन्यास

#2. 37 साल बाद ऐसा पहला मौका है जब कोई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अपने डैब्यू पर पहली पारी में रन आउट हुआ हो। आज के मुकाबले में डैब्यू करने वाले कैलम फर्ग्यूसन को डेन विलास ने 3 रन के निजा स्कोर पर रन आउट किया।  इससे पहले साल 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में डैब्यू करने वाले जुलिएन वीनर के साथ ऐसा हुआ था। ऐसा हुआ तो टीम इंडिया से हो जाएगें बाहर

#3. ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी ने मिलकर सिर्फ 2 रन जोड़े। 19 साल के बाद यह पहला मौका है जब घर में खेलते हुए जब ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी ने इतने कम रन बनाए हैं। इससे पहले 1997 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मार्क टेलर और मैथ्यू हेडन की जोड़ी ने सिर्फ 2 रन बनाए थे।  विराट कोहली बने टेस्ट में हिट विकेट आउट होने वाले दूसरे भारतीय कप्तान

#4. ऑस्ट्रेलिया ने अपने 4 विकेट सिर्फ 8 रन पर गवां दिए थे। जो टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया का सबसे खराब और टेस्ट मैचों में चौथा सबसे खराब प्रदर्शन है।  इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन बार, 1888 में मैनचेस्टर, 1896 में ओवल और 1936 में ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपने 4 विकेट 7 रन पर गवाएं हैं। रोहित शर्मा का 264 रन का रिकॉर्ड टूटा

#5.  ऑस्ट्रेलिया ने किसी टेस्ट की पहली पारी में अपना सबसे खराब शुरुआत का रिकॉर्ड बना दिया। ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम मात्र 17 रनों के अंदर पैवेलियन में लौट चुकी थी। इससे पहले उसकी आधी टीम के सबसे कम स्कोर पर आउट होने का रिकॉर्ड 21 रनों का था, जो उसने 2015 में नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें