5 भारतीय खिलाड़ी जो IPL में RCB और SRH दोनों के लिए खेल चुके हैं
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) इंडियन प्रीमियर लीग की दो सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी हैं। दो फ्रेंचाइजी साउथ इंडियन शहरों को रिप्रेजेंट करती हैं। SRH 2016 में अपना पहला खिताब जीता था। इसके बाद उन्होंने 2018 और 2024 के फाइनल में जगह बनाई लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रहे। वहीं RCB को 2016 के फाइनल में हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम अभी तक एक भी खिताब जीतने में नाकाम रही है। वहीं दोनों टीमें कुछ आम खिलाड़ियों का घर भी रही हैं। तो हम आपको उन 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो आईपीएल में बैंगलोर और हैदराबाद दोनों के लिए खेल चुके हैं।
1. केएल राहुल
लखनऊ सुपर जायंट्स के वर्तमान कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने लीग में कई फ्रेंचाइजी को रिप्रेजेंट किया है। उन्होंने 2013 में आरसीबी के साथ शुरुआत की। इसके बाद 2014 और 2015 में हैदराबाद टीम का हिस्सा बन गए। इसके बाद राहुल दोबारा 2016 और 2017 के लिए बैंगलोर की टीम में वापस आ गए। कंधे की चोट के कारण वह 2017 सीजन में खेलने से चूक गए। 2018 से 2021 तक वो पंजाब किंग्स का हिस्सा बन गए।
2022 से राहुल लखनऊ के साथ है। वहीं खबरें आ रही है कि 2024 में लखनऊ के खराब प्रदर्शन के बाद फ्रेंचाइजी उन्हें आगामी सीजन से बाहर का रास्ता दिखा सकती है। राहुल के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 132 मैच खेले है और 134.61 के स्ट्राइक रेट से 4683 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 37 अर्धशतक देखने को मिले है।
2. केदार जाधव
केदार जाधव (Kedar Jadhav) 2016 और 2017 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा थे। आरसीबी ने जाधव को 2018 आईपीएल ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया। इसके बाद वो 2018 से 2020 तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे। इसके बाद जाधव आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए नजर आये।
2023 में वो एक बार फिर वो आरसीबी के लिए खेलते हुए दिखाई दिए। जाधव के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 95 मैच खेले है और 123.14 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1208 रन बनाये है। आईपीएल में उनके नाम 4 अर्धशतक दर्ज है। वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर 69 रन है।
3. युवराज सिंह
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) 2014 सीजन के लिए आरसीबी टीम में शामिल हुए। दो साल बाद, वह हैदराबाद टीम में चले गए और ऑरेंज आर्मी के साथ अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती। युवराज के आईपीएल करियर की बात की जाये तो उन्होंने 132 मैच खेले है और 129.72 के स्ट्राइक रेट से 2750 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 13 अर्धशतक देखने को मिले है। युवी का आईपीएल में हाईएस्ट स्कोर 83 रन है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7.44 के इकॉनमी रेट की मदद से 36 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
4. पार्थिव पटेल
पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल 2(Parthiv Patel) 013 में अपने डेब्यू सीजन में SRH टीम का हिस्सा थे। अगले सीजन में वो RCB में शामिल हुए। इसके बाद वो 2018 से 2020 तक फिर बैंगलोर की टीम का हिस्सा रहे।बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 139 मैच खेले है और 120.78 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2848 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 13 अर्धशतक देखने को मिले है।
5. मोहम्मद सिराज
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने आईपीएल में अपना डेब्यू 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की तरफ से किया था। इसके बाद 2018 में, वह आरसीबी में चले गए और तब से उन्हीं की टीम का हिस्सा है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 93 मैच खेले है और 8.65 के इकॉनमी रेट की मदद से 93 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।