Team India के ये 6 खिलाड़ी Ranji Trophy खेलने को हुए तैयार, लिस्ट में शामिल हुआ है स्टार ऑलराउंडर
भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेलने को तैयार हो गए हैं जिसके साथ ही अब भारतीय टीम के कुल 6 खिलाड़ी ये टूर्नामेंट खेलते नज़र आएंगे।
TOI की रिपोर्ट्स के अनुसार एक भरोसेमंद सूत्र ने रणजी ट्रॉफी के लिए रविंद्र जडेजा के उपलब्ध होने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा, 'हां, रविंद्र जडेजा सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी का अगला मैच खेलेंगे। वो सौराष्ट्र टीम के साथ राजकोट में अभ्यास भी करेंगे।'
ये भी पढ़ें: 4 Unlucky खिलाड़ी जिन्हें Champions Trophy के लिए नहीं मिली Team India में जगह, KKR के दो खिलाड़ी हैं लिस्ट में शामिल
ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन के साथ हुआ खेला! टीम अनाउंसमेंट से पहले हुई ढाई घंटे मीटिंग का राज़ सामने आ गया
गौरतलब है कि रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र का अगला मुकाबला 23 जनवरी को दिल्ली के खिलाफ राजकोट में ही खेला जाएगा, जहां रविंद्र जडेजा के अलावा ऋषभ पंत की एक्शन में नज़र आ सकते हैं। ऋषभ ये मैच अपनी घरेलू टीम दिल्ली के लिए खेलेंगे। इसके अलावा रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर इस टूर्नामेंट में मुंबई के लिए और शुभमन गिल पंजाब के लिए खेलते नज़र आएंगे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ये भी जान लीजिए कि जहां एक तरफ इन 6 खिलाड़ियों का घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेलना लगभग तय दिख रहा है वहीं दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव पूरी तरह फिट ना होने के कारण इस टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं हैं। विराट कोहली और केएल राहुल भी चोटिल हैं जिस वजह से वो भी रणजी ट्रॉफी के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। गौरतलब है कि हाल ही में बीसीसीआई की मीटिंग में ये तय किया गया था कि भारतीय टीम के हर खिलाड़ी को घरेलू टूर्नामेंट खेलना होगा, वो इससे तभी मना कर सकते हैं जब वो पूरी तरह फिट ना हों।