19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का आगाज होने वाला है जिसके लिए शनिवार, 18 जनवरी को BCCI ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन 4 अनलकी खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने बीते समय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया, हालांकि इसके बावजूद वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन सके। इस लिस्ट में आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ी शामिल हैं।
करुण नायर (Karun Nair)
भारतीय टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज़ करुण नायर इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। 33 वर्षीय ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहा है। विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में करुण नायर का बल्ला मानो आग उगल रहा है और यहां वो सेमीफाइनल मैच तक 7 इनिंग में 752 रन ठोक चुके हैं। KKR का ये पूर्व खिलाड़ी VHT 2022-25 में अब तक 5 सेंचुरी और 1 हाफ सेंचुरी ठोक चुका है, हालांकि इस हैरतअंगेज प्रदर्शन के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनका सेलेक्शन नहीं किया गया है। गौरतलब है कि करुण नायर देश के लिए 6 टेस्ट और 2 ODI खेले हैं।