Advertisement

4 Unlucky खिलाड़ी जिन्हें Champions Trophy के लिए नहीं मिली Team India में जगह, KKR के दो खिलाड़ी हैं लिस्ट में शामिल

आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन 4 अनलकी खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने बीते समय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया, हालांकि इसके बावजूद वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन सके।

Advertisement
4 Unlucky खिलाड़ी जिन्हें Champions Trophy के लिए नहीं मिल Team India में जगह, KKR के दो खिलाड़ी हैं
4 Unlucky खिलाड़ी जिन्हें Champions Trophy के लिए नहीं मिल Team India में जगह, KKR के दो खिलाड़ी हैं (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 18, 2025 • 04:07 PM

19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का आगाज होने वाला है जिसके लिए शनिवार, 18 जनवरी को BCCI ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन 4 अनलकी खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने बीते समय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया, हालांकि इसके बावजूद वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन सके। इस लिस्ट में आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ी शामिल हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 18, 2025 • 04:07 PM

करुण नायर (Karun Nair)

Trending

भारतीय टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज़ करुण नायर इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। 33 वर्षीय ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहा है। विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में करुण नायर का बल्ला मानो आग उगल रहा है और यहां वो सेमीफाइनल मैच तक 7 इनिंग में 752 रन ठोक चुके हैं। KKR का ये पूर्व खिलाड़ी VHT 2022-25 में अब तक 5 सेंचुरी और 1 हाफ सेंचुरी ठोक चुका है, हालांकि इस हैरतअंगेज प्रदर्शन के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनका सेलेक्शन नहीं किया गया है। गौरतलब है कि करुण नायर देश के लिए 6 टेस्ट और 2 ODI खेले हैं।

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)

33 वर्षीय एग्रेसिव ओपनर बैटर मयंक अग्रवाल भी उन अनलकी प्लेयर्स में से एक हैं जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली। मयंक भी करुण नायर की तरह घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाकर प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में 10 मैचों में 93 औसत और 107.60 की स्ट्राइक रेट से 651 रन ठोके। इस दौरान मयंक के बैट से 4 सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी निकली, हालांकि चयनकर्ताओं ने उन्हें भी करुण नायर की ही तरह पूरी तरह इग्नोर किया और टीम अनाउंसमेंट के समय मयंक का नाम नहीं आया।

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)

मियां भाई मोहम्मद सिराज भी इस लिस्ट में शामिल हैं। DSP सिराज पिछले तीन सालों से टीम इंडिया के लिए लगातार ODI क्रिकेट खेल रहे हैं, हालांकि बीते समय में उनके गिरते फॉर्म को देखकर अब चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर करने का बड़ा फैसला किया है। आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज ने देश के लिए अब तक 36 टेस्ट, 44 वनडे और 16 टी20 मैच खेले हैं। ODI इंटरनेशनल में सिराज के नाम 44 मैचों में 71 विकेट दर्ज हैं।

वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy)

जहां एक तरफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में 4 स्पिनर्स (एक प्योर स्पिनर और 3 स्पिन ऑलराउंडर) को जगह दी गई है, वहीं दूसरी तरफ इनमें KKR के मौजूदा स्टार वरुण चक्रवर्ती का नाम दूर-दूर तक नहीं है। आपको बता दें कि वरुण के नाम 23 लिस्ट ए मैचों में 59 विकेट दर्ज हैं। इसमें उनका बेस्ट 9 रन देकर 5 विकेट हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

हालांकि उनका सेलेक्शन टीम इंडिया में नहीं हुआ जिसका कारण सिर्फ और सिर्फ कुलदीप यादव हैं। टीम इंडिया का ये काबिल खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं, जिस वजह से सिर्फ उन्हें एक प्योर स्पिनर के तौर पर टीम में जोड़ा है। कुलदीप के अलावा रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर 15 में शामिल हैं जो कि एक स्पिन ऑलराउंडर हैं।

Advertisement

Advertisement