भारत ने बनाया टी- 20 में शर्मनाक रिकॉर्ड, कोहली समेत सभी महारथी हुए फ्लॉप

Updated: Thu, Jan 26 2017 19:13 IST

26,जनवरी, कानपुर (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में गुरुवार को भारत के साथ जारी पहले टी-20 मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। पहले खेलते हुए भारत की टीम ने 7 विकेट पर 147 रन 20 ओवर में बनाए। भारत के तरफ से धोनी ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए तो वहीं काफी दिनों के बाद टीम में वापसी कर रहे रैना ने 23 गेंद पर 34 रन बनाए। डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, महान सचिन तेंदुलकर की बराबरी की

यह खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम ने अबतक 2 विकेट पर 100 रन बना लिए हैं 12.4 ओवर में। आगे क्लिक कर ेजाने भारत ने बनाया ये टी- 20 में शर्मनाक रिकॉर्ड लाइव स्कोर

 

आज के मैच में भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह से नाकामयाब रही। भारत ने आखिरी 10 ओवर में सिर्फ 72 रन बनाए। ऐसा करते ही भारत ने एक निराशाजनक रिकॉर्ड टी- 20 में अपने नाम कर लिया। टी- 20 में भारत के द्वारा पहले बल्लेबाजी करतु हुए आखिरी 10 ओवर में बनाया गया यह 5वां सबसे निन्नतम स्कोर है। भारत की टीम ने आखिरी 10 ओवर में 22 रन केवल बाउंड्री से बनाए हैं। कप्तान के तौर पर पहले टी- 20 मैच में विराट कोहली ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

इसके अलावा पीछले 10 टी- 20 में जब भारत की टीम ने 150 से कम रन बनाए हैं तो केवल 2 दफा वह मैच जीतने में सफल रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि क्या आजका मैच भारत जीत पाएगी। आपको बता दें कि आज के मैच में पहले 10 ओवर में भारत ने 2 विकेट पर 75 रन बनाए थे तो वहीं इंग्लैंड की टीम ने पहले 10 ओवर में 2 विकेट पर 76 रन बनाए हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें