उमेश यादव ने अपनी गेंदबाजी से फिर से बनाया खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने
14 अक्टूबर। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उमेश यादव ने कमाल कर दिया है। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में अपनी तेज गेंदबाजी से हर वेस्टइंडीज बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी है। स्कोरकार्ड
उमेश यादव ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में अबतक 3 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं और साथ ही इस टेस्ट मैच में अबतक ये खबर लिखे जाने तक 9 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं।
उमेश यादव भारत में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 8 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के तीसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं। इस टेस्ट मैच में उमेश यादव के नाम अबतक 9 विकेट हो गए हैं। स्कोरकार्ड
आपको बता दें कि साल 2013 में मोहम्मद शमी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में 9 विकेट लिए थे।
वहीं महान कपिल देव ने साल 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में 10 विकेट चटकाए थे।
गौरतलब है कि पहली पारी में उमेश यादव ने 6 विकेट चटकाए थे। स्कोरकार्ड