OMG: डेल स्टेन के इस खौफनाक गेंद से बाल - बाल बचे वॉर्नर, पिच पर गिरे

Updated: Fri, Nov 04 2016 01:34 IST
OMG: डेल स्टेन के इस खौफनाक गेंद से बाल - बाल बचे वॉर्नर, पिच पर गिरे ()

4 नवंबर, पर्थ (CRICKETNMORE)। पर्थ में चल रहे ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में केवल 242 रन पर आउट हो गई।जिसके जबाव में पहले दिन के खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 105 रन बिना कोई विकेट खोकर बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से डेविड वॉर्नर केवल 62 गेंद पर 73 रन और शॉन मॉर्श 29 रन बनाकर खेल रहे हैं।

झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने खासकर महान डेल स्टेन ने अपनी बाउंसर के कई बार डेविड वॉर्नर को डराने की कोशिश की लेकिन वॉर्नर ने हिम्मत दिखाते हुए उनके द्वारा रणनीति के तहत करी गई ऐसी बाउंसरों पर अपना धैर्य बनाए रखा और संभल कर खेलते रहे।

मिल गया भारत को दूसरा धोनी, साहा की जगह ले सकते हैं..

जब वॉर्नर ने किया डेल स्टेन को हैरान

डेविड वॉर्नर और डेल स्टेन के बीच मैच के दौरान काफी होड़ देखने को मिली। डेस स्टेन अपने ओवर में हर बार डेविड वॉर्नर को बाउंसर पर बाउंसर मार रहे थे। लेकिन ऑस्ट्रेलियन पारी के 11वें ओवर में डेविड वॉर्नर ने डेल स्टेन के द्वारा 145.4 KMPH के स्पीड से फेंकी गई एक बाउंसर पर एक शानदार अपर कट खेला जिसके देखकर हर क्रिकेट प्रेमी हैरान रह गए। हालांकि अपने अपर कट खेलने के क्रम में वॉर्नर पिच पर गिर गए लेकिन शॉट खेलने में कामयाब रहे और स्लिप के ऊपर से छक्का जड़  दिया।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में होगा महाफैसला: टेस्ट में कोहली और रूट में कौन है बेस्ट ?

वॉर्नर के इस शॉट को देखकर डेल स्टेन ही नहीं कमेंटेटर भी हैरान रह गए। वॉर्नर के इस जज्बे को सभी ने सलाम भी किया।

देखिए वो बेहतरीन अपर कट..

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें