नेगेटिविटी फैलाना बंद करो, इसीलिए तुमने कुछ ही मैच खेले', आकाश चोपड़ा पर भड़का ट्विटर यूज़र

Updated: Tue, Feb 08 2022 14:29 IST
Image Source: Google

भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर को एक फैन ने फटकार लगाई है। जी हां, भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में खेले गए पहले वनडे के बाद आकाश ने एक बार फिर से टीम मैनेजमेंट के कुछ फैसलों पर नाराज़गी जताई थी जिसके बाद एक फैन ने आकाश को नेगेटिविटी ना फैलाने की सलाह दी।

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हरा दिया था और इसके साथ ही अब भारत तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हैं।पहले वनडे में ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को डेब्यू का मौका मिला लेकिन उन्होंने गेंदबाज़ी नहीं की जिसके बाद आकाश ने ट्वीट करके सवाल उठाया।

आकाश ने कहा, “पहले वेंकटेश अय्यर और अब हुड्डा। अगर उन्हें गेंदबाजी नहीं कराएंगे तो ऑलराउंडर बनाना असंभव है या शायद, चयनकर्ता खिलाड़ियों को ऑलराउंडर के रूप में चुन रहे हैं लेकिन टीम प्रबंधन को उनकी गेंदबाजी क्षमताओं पर बहुत कम या कोई विश्वास नहीं है।"

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

चोपड़ा के इस ट्वीट पर एक फैन ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, "क्या तुम्हारे पास बोलने के लिए कभी कुछ सकारात्मक है?. आज भारत को छठे गेंदबाज की जरूरत नहीं थी। कोई आश्चर्य नहीं कि आपने केवल कुछ मैच ही खेले हैं। ऊपर उठो। नकारात्मकता फैलाना बंद करो।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें