VIDEO: आकाश चोपड़ा ने चुनी CSK की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
आईपीएल 15 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है, जिसके लिए दोनों ही टीमों ने अपनी कमर कस ली है। हालांकि सीजन के शुरु होने से पहले सीएसके की टीम थोड़ी मुश्किलों में नज़र आ रही है, क्योंकि टीम का स्टार गेंदबाज़ दीपक चाहर और हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली केकेआर के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि सीएसके किस टीम कॉम्बिनेशन से साथ मैदान पर उतरती है। इसी बीच अब मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इस मुश्किल सवाल का जवाब दिया है और केकेआर के खिलाफ सीएसके की प्लेइंग इलेवन चुनी हैं।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्युब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने पहले मैच के लिए सीएसके की प्लेइंग इलवेन चुनी हैं। इस पूर्व खिलाड़ी ने चार विदेशी खिलाड़ी के तौर पर डेवोन कॉनवे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जोर्डन और एडम मिल्ने को चुना है। वहीं टीम में केकेआर के खिलाफ राजवर्धन हैंगरगेकर और शिवम दुबे को भी शामिल किया है।
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज़ दीपक चाहर चोट के कारण आईपीएल का हाफ सीजन मिस कर सकते हैं, वहीं मोइन अली भी वीजा इशू के कारण अब तक टीम के साथ नहीं जुड़े हैं। यहीं कारण है ये दोनों ही खिलाड़ी केकेआर के लिए सीएसके के लिए अवेलेबल नहीं रहेंगे। हालांकि इसके बावजूद धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम केकेआर को हराकर सीजन का आगाज करना चाहेंगी, जिसके लिए उन्हें टीम कॉम्बिनेशन पर विशेष ध्यान देना होगा।
आकाश चोपड़ा: सीएसके की प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी, ड्वेन ब्रावो, राजवर्धन हैंगरगेकर, क्रिस जोर्डन, एडम मिल्ने।