Aakash Chopra ने Asia Cup 2025 के लिए चुनी Team India की प्लेइंग XI, संजू सैमसन को नहीं दी टीम में जगह

Updated: Mon, Sep 08 2025 11:33 IST
Image Source: Google

Aakash Chopra Picks India's Playing XI For Asia Cup 2025: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। गौरतलब है कि इस टीम में उन्होंने अनुभवी विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन (Sanju Samson) को जगह नहीं दी है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, आकाश चोपड़ा ने सोमवार, 08 सितंबर को अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो मंगलवार, 09 सितंबर से सयुंक्त अरब अमीरात में शुरू होने वाले टी20 एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन चुनते नज़र आए। बता दें कि इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच बुधवार, 10 सितंबऱ को यूएई के खिलाफ दुबई के मैदान पर खेलने वाली है।

आकाश चोपड़ा ने अपनी पसंदीदा टीम में ओपनर के तौर पर बाएं हाथ के बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा और टीम के नए उपकप्तान शुभमन गिल का चुनाव किया है। इसी के साथ उन्होंने ये भी साफ किया कि उनकी प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन की जगह नहीं बनी है क्योंकि शुभमन गिल टीम के उपकप्तान हैं।

इसके बाद नंबर-3 के लिए उन्होंने कैप्टन सूर्यकुमार यादव को चुना और मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा और शिवम दुबे जैसे विस्फोटक बैटर्स को जगह दी। जान लें कि जितेश शर्मा टीम के लिए विकेटकीपर भी की भूमिका निभाएंगे।

इसके अलावा नंबर-8 के लिए आकाश चोपड़ा की पसंद बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल हैं जो कि टीम के किसी मैच में बैटिंग कॉलेप्स होने पर टॉप-ऑर्डर में भी बैटिंग कर सकते हैं। आखिर में गेंदबाज़ों के तौर पर पूर्व क्रिकेटर की पसंद स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह हैं।

कुल मिलाकर आकाश चोपड़ा की टीम में आठ नंबर तक बल्लेबाज़ी की क्षमता है, वहीं गेंदबाज़ी के लिए भी सात ऑप्शन उपलब्ध हैं।

आकाश चोपड़ा की एशिया कप 2025 के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

Also Read: LIVE Cricket Score

Asia Cup 2025 के लिए भारत का पूरा स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें