IPL 2024: आकाश चोपड़ा ने चुनी राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI,  स्पिन गेंदबाजी के 3 विकल्प हैं शामिल

Updated: Sat, Mar 16 2024 13:46 IST
Image Source: Google

RR vs LSG: संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अपना पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलेगी। सीजन के पहले डबल हैडर का यह पहला मुकाबला होगा औऱ भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। 

 

आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की टीम फाइनल तक पहुंची थी और पिछले सीजन टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई तक नहीं कर पाई। आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले उन्होंने आवेश खान को ट्रेड किया और ऑक्शन में रोवमैन पॉवेल,नांद्रे बर्गर, टॉम कोहलर कैडमोर जैसे खिलाड़ियों को खरीदा।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज औऱ मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने लखनऊ के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन चुनी है।

आकाश ने जोस बटलर और यशस्वी को ओपनिंग जोड़ी के तौर पर चुना है। कप्तान संजू, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल को मिडल ऑर्डर में रखा है। टॉप 7 खिलाड़ियों में पराग और पॉवेल गेंदबाजी में भी योगदान दे सकते हैं। 

स्पिन गेंदबाजी के लिए आईपीएल इतिहास के लिए दो सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन को जगह दी है। आकाश के अनुसारा तेज गेंदबाजी में आवेश खान के अलावा कुलदीप सेन या नवदीप सैनी या फिर अगर टीम मैनेजमेंट विदेशी खिलाड़ी के साथ जाता है तो ट्रेंट बोल्ट या नांद्रे बर्गर खेल सकते हैं। 

आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई राजस्थान रॉयल्स की संभावित XI

Also Read: Live Score

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, कुलदीप सेन/ नवदीप सैनी, या ट्रेंट बोल्ट/नांद्रे बर्गर। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें