Aakash Chopra ने IPL 2025 के लिए चुनी SRH की प्लेइंग XI! ये 4 विदेशी टीम में किए शामिल

Updated: Thu, Mar 13 2025 10:30 IST
Aakash Chopra ने IPL 2025 के लिए चुनी SRH की प्लेइंग XI! ये 4 विदेशी टीम में किए शामिल
Sunrisers Hyderabad

Aakash Chopra Picks SRH Probable 11 For IPL 2025: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा समय के मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आईपीएल 2025 के सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। गौरतलब है कि SRH ने पिछले सीजन फाइनल तक का सफर तय किया था, हालांकि वो आखिरी मुकाबले में केकेआर से हराकर खिताब से दूर रह गए थे।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो IPL 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन चुनते नज़र आए। गौरतलब है कि उन्होंने SRH की प्लेइंग इलेवन में चार विदेशी खिलाड़ियों के तौर पर  ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस और एडम जाम्पा को जगह दी है। आपको बता दें कि पैट कमिंस एसआरएच के मौजूदा कप्तान भी हैं।

इसके अलावा उन्होंने ईशान किशन, अभिनव मनोहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी और राहुल चाहर जैसे नाम सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित इलेवन में रखे हैं जिन्हें SRH ने मेगा ऑक्शन के दौरान अपने स्क्वाड में जोड़ा था। 

ये भी जान लीजिए कि आकाश चोपड़ा ने आईपीएल के नियम को ध्यान में रखते हुए कुछ ऐसे खिलाड़ी भी चुने हैं जिन्हें हैदराबाद की टीम बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मैच में उतार सकती है। उनका मानना है कि अगर SRH एक अतिरिक्त बैटर को गेम में खिलाना चाहती है तो ऐसे में वो सचिन बेबी या अनिकेत वर्मा को मैदान पर बुला सकते हैं। वहीं अगर उन्हें एक अतिरिक्त गेंदबाज़ की जरूरत है तो उनके पास जयदेव उनादकट और जीशान अंसारी का ऑप्शन मौजदू है।  

आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम जाम्पा, राहुल चाहर।

इम्पैक्ट प्लेयर - सचिन बेबी/अनिकेत वर्मा (बल्लेबाज़)
इम्पैक्ट प्लेयर - जयदेव उनादकट/जीशान अंसारी (गेंदबाज़)

IPL 2025 के लिए ऐसी है सनराइजर्स हैदराबाद का पूरा स्क्वाड

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ट्रेविस हेड, अथर्व तायडे, सचिन बेबी, अनिकेत वर्मा, कामिन्दु मेंडिस, वियान मुल्डर, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम जाम्पा, राहुल चाहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें