IPL 2021: आकाश चोपड़ा ने चुनी कोलकाता नाइट राइडर्स की आइडियल प्लेइंग XI, 2 स्टार खिलाड़ियों को किया बाहर
पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आईपीएल के 14वें सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की आइडियल प्लेइंग इलेवन चुनी है। उन्होंने अपनी इस टीम में बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को जगह नहीं दी है।
आकाश ने युवा शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी को बतौर ओपनर चुना है। इसके बाद नंबर तीन नीतीश राणा,चार पर कप्तान इयोन मोर्गन और पांचवें पर दिनेश कार्तिक को चुना है। बतौर ऑलराउंडर उन्होंने आंद्रे रसेल को चुना है।
इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी विभाग में तीन स्पिनर्स को जगह दी है। जिसमें उन्होंने वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और सुनील नारायण को रखा है।
आकाश ने कहा अगर सुनील नारायण नहीं चलते हैं और पिच मिजाज को देखते हुए उनकी जगह फर्ग्यूसन या शाकिब को जगह दी जा सकती है। बतौर तेज गेंदबाज पैट कमिंस और प्रसिद्ध कृष्णा हैं। कमिंस को उन्होंने 7 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भी चुना है।
बता दें कि 9 अप्रैल से आईपीएल के 14वें सीजन की शुरूआत हो रही है। मोर्गन की कप्तानी वाली केकेआर अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 11 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी।
आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई केकेआर की आइडियल प्लेइंग XI
शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक,आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, सुनील नारायण, कुलदीप यादव