IPL 2022: आकाश चोपड़ा ने चेन्नई के खिलाफ ओपनिंग मैच के लिए चुनी KKR की प्लेइंग XI,अंजिक्य रहाणे को दी जगह

Updated: Sat, Mar 26 2022 14:13 IST
Image Source: Twitter

CSK vs KKR IPL 2022: पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2022 के पहले मैच के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की प्लेइंग इलेवन चुनी है। एलेक्स हेल्स ने बायो-बबल में रहने की थकान के चलते टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था। उनकी जगह आए एलेक्स हेल्स पहले पांच मुकाबलों में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहें। वहीं पाकिस्तान से लौटने के बाद पैट कमिंस को क्वारंटीन रहना होगा और वह भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। 

अपने यूट्यूब चैनल पर चुनी गई टीम में चोपड़ा ने ओपनिंग जोड़ी के तौर पर अंजिक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर को चुना है। आकाश का मानना है कि फिंच की गैरमौजूदगी के चलते रहाणे के घरेलू मैदान (वानखेड़े स्टेडियम) के अनुभव का टीम को फायदा होगा। 

इसके बाद नंबर 3 पर कप्तान श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा औऱ विकेटकीपर बल्लेबाज समै बिलिंग्स को रखा है। ऑलराउंडर के तौर पर आंद्रे रसेल की जगह तय है। गेंदबाजी विभाग में तीन तेज गेंदबाज चमिका करुणारत्ने, उमेश यादव और युवा शिवम मावी वहीं दो स्पिनर के रूप में सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती को चुना है। 

चोपड़ा की टीम गेंदबाजी के सात विकल्प रखे हैं। पांच प्रमुख गेंदबाजों के अलावा आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर भी गेंदबाजी कर सकते हैं। 

चेन्नई और कोलकाता के बीच आईपीएल में कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें चेन्नई की टीम ने 17 औऱ कोलकाता ने 8 में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ है। पिछले पांच मुकाबलों की बात की जाए तो चेन्नई को चार और कोलकाता को सिर्फ एक में जीत मिली है।

आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई केकेआर इलेवन

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, चमिका करुणारत्ने, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें