दुनिया को मिलने वाला है नया मिस्टर 360? एबी डी विलियर्स के बेटे ने लगाई हाफ सेंचुरी

Updated: Mon, Oct 27 2025 12:18 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स का बेटा भी क्रिकेट की दुनिया में धमाल मचाने के लिए तैयार नजर आ रहा है। दरअसल, डीविलियर्स ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की कामयाबी को शेयर करके फैंस को गुड न्यूज दी है। रविवार को, पूर्व क्रिकेटर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पत्नी डेनियल की पोस्ट को रीशेयर किया, जिसमें उनके बेटे के क्रिकेट मैच में हाफ-सेंचुरी लगाने की बात थी।

डेनियल की पोस्ट में उनके बेटे की एक्शन में तस्वीरें थीं, जिसमें उस पल का उत्साह दिखाया गया था जब वो अपने बेटे की इस कामयाबी का जश्न मना रही थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया, "अरे वाह! हमारे बच्चे एबी ने कल अपना पहला 50 बनाया।"

डीविलियर्स, जो अपने क्रिकेटिंग टैलेंट के लिए जाने जाते हैं, इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर होने के बाद से अक्सर परिवार को अपनी ज़िंदगी का सेंटर बताते रहे हैं। उनके पोस्ट को रीशेयर करने से भी यही बात झलकती है, क्योंकि उन्होंने फैंस को गर्व के इस सिंपल लेकिन दिल को छू लेने वाले पल की एक झलक दी।वो हाल ही में प्रपोज़्ड “टेस्ट टी-20” फॉर्मेट के लॉन्च के दौरान भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में अपनी टिप्पणियों के लिए भी वायरल हुए थे।

इवेंट में बोलते हुए, डीविलियर्स ने कहा, “मैं उन लोगों में से हूं जो जो मिलता है, उसे ले लेता हूं। अगर टाइगर वुड्स वापस आते हैं और कुछ शॉट लगाते हैं, तो मुझे खुशी होगी कि वो खेल रहे हैं। इन दोनों के साथ भी ऐसा ही है। वो जानते हैं कि वो अभी भी क्या हासिल करना चाहते हैं, 2027 का वर्ल्ड कप शायद उनका मुख्य टारगेट है। मैं बस उनके करियर की सफलता और शानदार अंत की कामना करता हूं, चाहे वो कभी भी खत्म हो।”

Also Read: LIVE Cricket Score

अपने लेटेस्ट YouTube वीडियो में बोलते हुए, डीविलियर्स को लगा कि 2027 का वर्ल्ड कप शायद कोहली के असाधारण सफर का आखिरी चैप्टर होगा। उन्हें भरोसा है कि कोहली में अभी भी टॉप-लेवल क्रिकेट के लिए पांच और साल बाकी हैं। डीविलियर्स ने कहा, "मेरी राय में, 2027 का वर्ल्ड कप उनके करियर के आखिर में सोने पे सुहागा होगा। आईपीएल एक अलग कहानी है। हम उन्हें तीन या चार या शायद पांच साल के लिए भी खेलते हुए देख सकते हैं। इसमें आपकी ज़्यादा मेहनत नहीं लगती, भले ही ये बहुत इंटेंस टूर्नामेंट हो। आप उन दो से तीन महीनों के लिए तैयारी कर सकते हैं, लेकिन वर्ल्ड कप चार साल का साइकिल है। ये सच में बहुत बड़ा बिल्ड अप होता है और इसमें शरीर, सिस्टम और उस जगह से बहुत कुछ निकल जाता है जिसमें आप खुद को ढूंढने की कोशिश करते हैं, यानी फैमिली टाइम। हमने विराट को अक्सर ये कहते सुना है कि ये उनके लिए कितना ज़रूरी है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें