क्या विराट कोहली को नंबर 4 पर करनी चाहिए बल्लेबाजी? सुन लीजिए मिस्टर 360 का जवाब

Updated: Sat, Aug 26 2023 11:11 IST
क्या विराट कोहली को नंबर 4 पर करनी चाहिए बल्लेबाजी? सुन लीजिए मिस्टर 360 का जवाब (Image Source: Google)

बीते समय में भारतीय टीम को नंबर 4 पॉजिशन के बल्लेबाज के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है। इसी बीच कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ियों ने विराट कोहली को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए परफेक्ट खिलाड़ी बताया। अब साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने भी इस मुद्दे पर अपना मत रखा है। दरअसल, मिस्टर 360 का मानना है कि अगर कोहली के नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने से टीम को फायदा होता है तो उन्हें ऐसा ही करना चाहिए।   

एबी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें वह इस पर अपना मत रखते नजर आए। उन्होंने कहा, 'हम अभी भी इस बारे में बात कर रहे हैं कि भारत के लिए नंबर 4 का बल्लेबाज कौन होगा? मैंने विराट के संभवतः यह स्थान लेने के बारे में कुछ अफवाहें सुनी हैं। मैं इसका बड़ा समर्थक रहूंगा।'

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि विराट नंबर 4 के लिए बिल्कुल सही हैं। वह पारी को संभाल सकते हैं, वह मीडिल ऑर्डर में किसी भी तरह की भूमिका निभा सकते हैं। मैं नहीं जानता कि क्या वह ऐसा करना चाहेगा। हम जानते हैं कि उसे अपना नंबर 3 स्थान पसंद है। उन्होंने अपने सारे रन वहीं बनाए हैं, लेकिन दिन के अंत में, अगर टीम को आपकी कुछ करने या कोई खास भूमिका निभाने की जरूरत है, तो आपको अपना हाथ आगे बढ़ाना होगा और इसके लिए आगे बढ़ना होगा।'

Also Read: Cricket History

बता दें कि विराट कोहली नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे या नहीं इसका जवाब को समय के साथ ही पता चलेगा। लेकिन भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि इंडियन टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी हो चुकी है। यह दाएं हाथ का बल्लेबाज एनसीए में खेले गए प्रैक्टिस मैच में 199 रन जड़कर आया है और भारतीय टीम के लिए एशिया कप में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करता नजर आएगा। अगर श्रेयस वर्ल्ड कप के लिए भी फिट रहते हैं तो ऐसे में यह साफ है कि नंबर 4 की समस्या का समाधान टीम को मिल चुका है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें