अब्दुल रज़्ज़ाक: बुमराह को बोला था बेबी बॉलर, अपने ही Baby की गेंद पर 0 पर हो गए आउट, देखें वीडियो
पाकिस्तान में चल रहे लीजेंड टूर्नामेंट के माध्यम से फैंस को मुश्ताक अहमद, इंजमाम-उल-हक, शाहिद अफरीदी जैसे महान खिलाड़ियों को एकबार फिर से मैदान पर देखने को मौका मिला है। इसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के दिगग्ज हरफनमौला खिलाड़ियों में शुमार अब्दुल रज़्ज़ाक (Abdul Razzaq) भी अपना जौहर दिखाते हुए दिख रहे हैं। अब्दुल रज़्ज़ाक के बारे में कहा जाता था कि ये खिलाड़ी किसी भी गेंदबाज पर तरस नहीं खाता था और पहली ही गेंद से सामने वाली टीम पर हावी हो जाता था। अब्दुल रज़्ज़ाक ने जसप्रीत बुमराह को बेबी बॉलर तक कह डाला था।
बेटे के सामने बेबस दिखे पिता: हालांकि, इस बार खेल उल्टा ही पड़ गया। दरअसल, अब्दुल रज़्ज़ाक युवा गेंदबाज अली रज़्ज़ाक के सामने बेबस दिखे और पहली ही गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हो गए। अली रज़्ज़ाक कोई और नहीं बल्कि अब्दुल रज़्ज़ाक के बेटे हैं जो क्रिकेट में खुदको साबित करने में लगे हुए हैं। पिता को आउट करने के बाद बेटे का सेलिब्रेशन देखते बनता था।
बेटे से नजरें मिलाए बिना पवेलियन लौटे अब्दुल रज़्ज़ाक: ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ बॉल पर लंबा शॉट खेलने के चक्कर में अब्दुल रज़्ज़ाक विकेटकीपर को कैच थमवा देते हैं। अब्दुल रज़्ज़ाक का विकेट लेने के बाद साथी खिलाड़ियों जिसमें शाहिद अफरीदी भी शामिल होते हैं अली रज़्ज़ाक जश्न मनाते हैं। वहीं अब्दुल रज़्ज़ाक बिना अपने बेटे को देखे चुपचाप पवेलियन की राह पकड़ लेते हैं।
अली रज़्ज़ाक के करियर पर एक नजर: अली एक नवोदित क्रिकेटर हैं जो क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने में लगे हुए हैं। अली रज़्ज़ाक मीरपुर रॉयल्स के लिए कश्मीर प्रीमियर लीग में खेलते हैं। इस टीम के कोच उनके पिता अब्दुल रज़्ज़ाक ही हैं। इसके साथ ही अली रज़्ज़ाक पाकिस्तान जूनियर लीग में बहावलपुर रेडर्स के लिए खेलते नजर आते हैं।
यह भी पढ़ें: 3 मौके जब अश्विन बने संकटमोचक, गेंद से नहीं बल्ले से किया कमाल
अब्दुल रज़्ज़ाक के करियर पर एक नजर: अब्दुल रज़्ज़ाक ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 265 वनडे और 32 टी20 मुकाबले खेले। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम कुल 6 शतक दर्ज हैं वहीं बल्ले से उनका औसत 30 के करीब है। 14 साल के करियर में अब्दुल रज़्ज़ाक ने 389 विकेट लिए हैं।