HIGHLIGHTS:'ना चले ब्रावो ना चले गुरबाज', दूसरी बार चैंपियन बनी निकोलस पूरन की ' नॉर्दर्न वॉरियर्स'
Abu Dhabi T10 Final: अबुधाबी टी10 लीग के खिताबी मुकाबले में नॉर्दर्न वॉरियर्स (Northern Warriors) ने दिल्ली बुल्स (Delhi Bulls) को 8 विकेट से हरा दिया है। शेख जायद स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में शानदार खेल खेलते हुए निकोलस पूरन की टीम ने इतिहास रचने में कामयाबी पाई है।
नॉर्दर्न वॉरियर्स के लिए इस मैच में शुरुआत से ही सबकुछ बेहतर रहा और उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली बुल्स की टीम कुछ खास नहीं कर सकी और 10 ओवरों में 9 विकेट पर 81 रन ही बना सकी। महेश थेसाना ने 2 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए।
मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्दर्न वॉरियर्स की टीम ने इस फाइनल मुकाबले को 8.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर जीत लिया। नॉर्दर्न वॉरियर्स के लिए वसीम मोहम्मद ने 3 चौके और एक छक्के की मदद से 22 गेंद में 27 रन बनाए वहीं कप्तान निकोलस पूरन ने एक चौके और एक छक्के की मदद से 9 गेंद में 12 रन का योगदान दिया। लेंडल सिमंस 12 गेंद में 14 और रोवमैन पॉवेल 8 गेंद में 16 रन बनाकर नाबाद रहे।
महेश थेसाना को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया वहीं निकोलस पूरन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने। बता दें कि नॉर्दर्न वॉरियर्स ने दूसरी बारी टी10 लीग का खिताब जीता है। इससे पहले 2018 में पख्तूनंस को 22 रन से हरा वह चैंपियन बनी थी। उस समय नॉर्दर्न वॉरियर्स के कप्तान पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन सिंह थे।