बाबर आजम को ओपनिंग करना चाहिए या नहीं? एडम गिलक्रिस्ट ने दिया जवाब
पाकिस्तान की टीम आखिरकार लुड़क-लुड़ककर दूसरे टीमों की मेहरबानी के चलते वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। पाकिस्तान टीम भले ही सेमीफाइनल में पहुंच गई हो लेकिन, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स जिसमें शाहिद अफरीदी से लेकर वसीम अकरम तक शामिल हैं सभी ने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को नंबर 3 पर बैटिंग करने की हिदायत दी है।
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के दिगग्ज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट से बाबर आजम की बैटिंग ऑर्डर को लेकर सवाल किया गया जिसका उन्होंने सीधा शब्दों में जवाब दिया है। पत्रकार ने एडम गिलक्रिस्ट से पूछा, 'क्या आपको लगता है कि बाबर आजम को थोड़ा नीचे बैटिंग करने के लिए आना चाहिए?'
इस सवाल का जवाब देते हुए एडम गिलक्रिस्ट ने कहा, 'अरे नहीं। मुझे लगता है कि वो ओपनिंग बल्लेबाज ही हैं। बतौर सलामी बल्लेबाज उनका रिकॉर्ड शानदार है। अभी उनके करियर में थोड़ा चुनौतियों भरा टाइम है। लेकिन, मुझे लगता है कि अभी भी वो ऊपर आकर तमाम रन बना सकते हैं। वो एक शानदार खिलाड़ी हैं।'
यह भी पढ़ें: दर्शकों को तरसा ऑस्ट्रेलिया, 82507 लोग आ गए IND Vs ZIM का मैच देखने, हैरान कर देंगे आंकड़े
वहीं एडम गिलक्रिस्ट से पूछा गया कि क्या पाकिस्तान की टीम वर्ल्डकप जीतने के लिए फेवरेट है। इस सवाल का जवाब देते हुए एडम गिलक्रिस्ट ने कहा, 'कौन वर्ल्ड कप जीतेगा इस बात को लेकर भविष्यवाणी कर पाना मुश्किल है। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में बने रहने के लिए काफी टफ फाइट की है। वो सेमीफाइनल में भी पहुंच चुके हैं। मुझे लगता है कि अन्य तीन टीमों के साथ ही पाकिस्तान के पास भी वर्ल्ड कप जीतने का उतना ही ज्यादा चांस है।'