अफगानिस्तान ने किया जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम का ऐलान, मुजीब उर रहमान की टीम में वापसी
अफ़गानिस्तान ने ज़िम्बाब्वे दौरे पर खेली जाने वाली व्हाइट बॉल सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरे पर अफगानिस्तान की टीम तीन टी-20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगी, जो 11-21 दिसंबर को हरारे में खेले जाएँगे। इसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी जिसके लिए अभी अफगानिस्तान ने टीम का ऐलान नहीं किया है।
होनहार बाएं हाथ के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ जुबैद अकबरी को टी-20 टीम में पहली बार शामिल किया गया है। अकबरी ने घरेलू सत्र में कुछ बेहतरीन प्रदर्शन किए और इमर्जिंग एशिया कप में अफ़गानिस्तान की जीत में भी अहम योगदान दिया। इसके अलावा, दरवेश रसूली की भी टीम में वापसी हुई है। उन्होंने इस साल की शुरुआत में ओमान में एसीसी पुरुष टी-20 इमर्जिंग एशिया कप में अफ़गान अब्दालियन लाइनअप को उनके पहले खिताब तक भी पहुंचाया।
हालांकि, अफ़गानिस्तान को इब्राहिम ज़द्रान की कमी खलेगी, जो अभी भी इंग्लैंड में हाल ही में हुई टखने की सर्जरी से उबर रहे हैं। इसके साथ ही फ्रंटलाइन स्पिनर मुजीब-उर-रहमान अपने दाहिने पैर की मोच से पूरी तरह से उबर चुके हैं और उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के दौरान टी-20 और वनडे सीरीज दोनों के लिए टीम में शामिल किया गया है।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए अफगानिस्तान की टी-20 टीम इस प्रकार है:
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, मोहम्मद नबी, दरविश रसूली, जुबैद अकबरी, गुलबदीन नाइब, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद और नवीन उल हक।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए अफगानिस्तान की वनडे टीम इस प्रकार है:
Also Read: Funding To Save Test Cricket
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), अब्दुल मलिक, सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नांग्याल खरोती, एएम गजनफर, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, बिलाल सामी, नवीद जादरान और फरीद अहमद मलिक।