ZIM vs AFG: राशिद खान के आगे जिम्बाब्वे ने टेके घुटने, दूसरा टेस्ट 72 रन से जीतकर 1-0 से जीती सीरीज
Zimbabwe vs Afghanistan, 2nd Test : अफगानिस्तान ने बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट में जिम्बाब्वे को 72 रन से हराकर सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने इस दौरे पर टी-20, वनडे और टेस्ट तीनों सीरीज जीत ली।
जिम्बाब्वे की टीम को मैच जीतने के लिए 278 रनों का टारगेट मिला था और चौथे दिन दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर उन्होंने 205 रन बना लिए थे। उन्हें पांचवें दिन मुकाबला जीतने के लिए 73 रन बनाने थे जबकि अफगानिस्तान को सिर्फ 2 विकेट की दरकार थी। अफगानिस्तान ने पांचवें दिन 13 मिनट के अंदर ही ये दोनों विकेट निकालकर ना सिर्फ टेस्ट जीता बल्कि सीरीज भी अपने नाम कर ली।
राशिद खान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में 7 विकेट हासिल किए और मैच में कुल 11 विकेट चटकाए। राशिद को उनकी शानदार गेदंबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि रहमत शाह को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद अफगानिस्तान की टीम पहली पारी में 157 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने 243 रन बनाकर 86 रन की अहम बढ़त हासिल की थी।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके बाद अफगानिस्तान टीम ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की और 363 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें रहमत शाह ने 275 गेंदों में 139 रन और इस्मात आलम ने 181 गेंदों में 101 रन की शानदार पारी खेली। जिम्बाब्वे के लिए दूसरी पारी में ब्लेसिंग मुजरबानी ने 6 विकेट, रिचर्ड नगरावा ने 3 विकेट और रजा ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।