WATCH:  धोनी की याद दिला दी, अफगानिस्तान के कप्तान ने U-19 World Cup मैच में किया कैप्टन कूल वाला काम 

Updated: Sat, Jan 17 2026 09:34 IST
Image Source: X.Com (Twitter)

Afghanistan U19 vs South Africa U19: अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार (16 जनवरी) को विंडहोक में खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसमें भारत के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की याद दिला दी। 

अफगानिस्तान के कप्तान महबूब खान ने लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका के कप्तान मुहम्मद बुलबुलिया को धोनी वाले अंदाज में रनआउट किया। पारी के 14वें ओव की तीसरी गेंद पर बुलबुलिया रिवर्स स्वीप शॉट खेलने गए लेकिन कामयाब नहीं हुए। गेंद उनके बल्ले से टकराकर लेग साइड में गई और महबूब फुर्ती दिखाकर गेंद की तरफ गए और फिर गेंद उठाकर अपनी पीछे की तरफ स्टंप उड़ा दी।  रिप्ले देखने के बाद पता साफ हुआ कि जब गेंद स्टंप से टकराई तो बुलबुलिया क्रीज में नहीं थे।

इस वाकये की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 28 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपना शानदार आगाज किया है। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद अफगानिस्तान ने 50 ओर में 8 विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाए। जिसमें फैसल शिनोज़ादा ने 81 रन, खालिद अहमदज़ई ने 74 रन औऱ उज़ैरुल्लाह नियाज़ई ने नाबाद 51 रन की पारी खेली। 

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 47.4 ओवर में 238 रन पर ऑलआउट हो गई। जेसन रोल्स ने 93 गेंदों में 98 रन की पारी खेली। लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। साउथ अफ्रीकी टीम के तीन विकेट रनआउट के रूप में गिरे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें