बड़ी खबर: शाहिद अफरीदी ने पेशावर जाल्मी का छोड़ा साथ, अब इस टीम के साथ जुड़ेंगे

Updated: Sat, Mar 25 2017 23:41 IST

लाहौर, 25 मार्च (CRICKETNMORE): पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने शनिवार को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की फ्रेंचाइजी पेशावर जाल्मी से खुद को अलग कर लिया। अफरीदी ने सोशल नेटवर्किं ग साइट ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी। विराट कोहली के बिना उतरी टीम इंडिया को दूसरे दिन के लिए सौरव गांगुली ने दी बड़ी सलाह

अफरीदी ने ट्वीट किया है कि वह पीएसएल की फ्रेंचाइजी पेशावर जाल्मी के अध्यक्ष और खिलाड़ी के तौर पर खुद को अलग कर रहे हैं।

उन्होंने लिखा, "मैं पेशावर जाल्मी से अपनी अध्यक्ष और खिलाड़ी की सेवा को व्यक्तिगत कारणों से समाप्त कर रहा हूं।"

अफरीदी ने ऐसे संकेत दिए हैं किवह आने वाले संस्करण में पीएसएल की दूसरी फ्रेंचाइजी से खेल सकते हैं।

उन्होंने लिखा है कि वह एक टीम से यह ट्रॉफी जीत चुके हैं और अब दूसरी टीम से जीतने का समय आ गया है।

अफरीदी ने पीएसएल के दूसरे संस्करण की शुरुआत से पहले अध्यक्ष बनाए जाने के बाद वेस्टइंडीज के डारेन सैमी को कप्तानी सौंप दी थी। विराट कोहली के बिना उतरी टीम इंडिया को दूसरे दिन के लिए सौरव गांगुली ने दी बड़ी सलाह

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें