राजस्थान की टीम को लगा तीसरा बड़ा झटका, आर्चर और स्टोक्स के बाद ये बड़ा खिलाड़ी भी आईपीएल से बाहर
राजस्थान रॉयल्स की टीम को एक के बाद एक तीसरा झटका लग चुका है। जोफ्रा आर्चर और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के बाद अब तेज़ गेंदबाज़ एंड्रयू टाई भी राजस्थान का दामन छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं।
राजस्थान की टीम पहले ही स्टोक्स और आर्चर के जाने के बाद कमज़ोर नजर आ रही थी लेकिन अब टाई के भी जाने के बाद ये टीम और भी कमज़ोर हो सकती है। बेशक, टाई ने अभी तक इस सीज़न में एक भी मुकाबला नहीं खेला था लेकिन आने वाले मुकाबलों में वो अहम खिलाड़ी साबित हो सकते थे।
टाई रविवार (25 अप्रैल) की सुबह ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं। हालांकि, उनके बीच टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया वापस जाने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
इससे पहले राजस्थान के जोफ्रा आर्चर और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी उंगली में चोट के काऱण आईपीएल 2021 से बाहर हो चुके हैं, वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने भी पिछले एक साल से बायो-बबल में रहने से हुई थकान के कारण बीच टूर्नामेंट में ही वापस इंग्लैंड लौटने का फैसला किया था।