एलिमिनेटर मैच में मिली MI के खिलाफ हार के बाद LSG के कप्तान क्रुणाल ने कहा- हमें बेहतर बल्लेबाजी करनी थी

Updated: Wed, May 24 2023 23:47 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने आकाश मधवाल (Akash Madhwal) के 5 विकेट की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रन से करारी मात दे डाली। इस जीत के लखनऊ का टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया है। वहीं मुंबई अब 26 मई को क्वालीफायर 2 में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। इस मैच में जो टीम जीतेगी वो 28 मई को होने वाले फाइनल में  चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी। एलिमिनेटर मैच में मिली हार के बाद लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने कहा मेरे गलत शॉट खेला जिसकी जरुरत नहीं थी। हमें बस बेहतर बल्लेबाजी करनी थी। 

मैच के बाद क्रुणाल ने कहा कि, "हम एक समय अच्छी स्थिति में थे, लेकिन जब मैंने वह शॉट खेला तो सब कुछ गलत हो गया, हमें बेहतर क्रिकेट खेलना चाहिए था। वह शॉट (उनका विकेट) सही नहीं था, मैं इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हूं। गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आ रही थी, हमें बस बेहतर बल्लेबाजी करनी थी। उस रणनीतिक ब्रेक के बाद हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली। क्विंटन डी कॉक क्वॉलिटी वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन मेयर का यहां बेहतर रिकॉर्ड है, इसलिए हम उनके साथ आगे (प्लेइंग इलेवन में) गए। उनके बल्लेबाज तेज गेंदबाजों के खिलाफ वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, इसलिए मैंने उनके खिलाफ स्पिन से शुरुआत करने के बारे में सोचा।"

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 183 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 41(23) रन कैमरून ग्रीन के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया। सूर्यकुमार यादव ने 33(20) रन का योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 66 (38) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। वहीं तिलक वर्मा ने 26(22) और नेहल वढेरा ने 23(12) रन बनाये। लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने अपने खाते में जोड़े। उन्होंने 4 ओवर में 38 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किये। वहीं 3 विकेट यश ठाकुर और एक विकेट मोहसिन खान ने चटकाया। इससे 

Also Read: किस्से क्रिकेट के

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 16.3 ओवर में 101 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 40(27) रन मार्कस स्टोइनिस के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं काइल मेयर्स ने 18(13) और दीपक हुड्डा ने 15(13) रन का योगदान दिया। मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट आकाश मधवाल ने लिए। उन्होंने 3.3 ओवरों में मात्र 5 रन खर्च करते हुए 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वहीं क्रिस जॉर्डन और पीयूष चावला एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें