आकाश दीप IN जसप्रीत बुमराह OUT, एजबेस्टन टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI में हो सकते हैं ये 3 बड़े बदलाव
India Playing XI For 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (ENG vs IND Test Seires) खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला बुधवार, 2 जुलाई से एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम, बर्मिंघम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक या दो नहीं, बल्कि तीन बड़े बदलाव किए जा सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये खबरें सामने आ रही हैं कि एजबेस्टन टेस्ट से टीम के दिग्गज बॉलर जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाएगा जिनकी जगह प्लेइंग इलेवन में आकाश दीप की एंट्री हो सकती है।
इसके अलावा हेडिंग्ले टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन और हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को ड्रॉप किया जाएगा। बता दें कि कि सीरीज के पहले मैच में साईं ने इंग्लैंड के खिलाफ दो इनिंग में सिर्फ 30 रन जोड़े थे और शार्दुल ठाकुर ने 20 रन और 2 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें: ENG vs IND 2nd Test Dream11 Prediction: जो रूट को बनाएं कप्तान, टीम इंडिया के ये 5 खिलाड़ी ड्रीम टीम में करें शामिल
इन दोनों ही खिलाड़ियों की जगह एजबेस्टन टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन में हरफनमौला खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी को शामिल किया जा सकता है जो कि अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही टीम के लिए योगदान कर सकते हैं। इसके अलावा एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया के लिए करुण नायर नंबर-3 पर बैटिंग करते नज़र आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: ENG vs IND 2nd Test: टूट जाएगा विराट रिकॉर्ड, एजबेस्टन टेस्ट में धमाल मचाकर इतिहास रचेंगे Rishabh Pant
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड टूर के लिए टीम इंडिया का टेस्ट स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।