क्या मुंबई इंडियंस में जसप्रीत बुमराह की जगह ले लेंगे आकाश मधवाल? सुन लीजिए जवाब
मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों के बड़े अंतर से हराकर दूसरे क्वालीफायर मैच में अपनी जगह बना ली है। एलिमिनेटर मैच में एमआई के गन गेंदबाज़ आकाश मधवाल ने लखनऊ के खिलाफ 3.3 ओवर में महज 5 रन देकर 5 विकेट झटके ऐसे में अब हर किसी का मानना है कि यह खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को मुंबई इंडियंस की टीम में रिप्लेस कर सकता है।
आकाश मधवाल ने भी इस पर अपना मत रखा है। दरअसल, MI vs LSG मैच के बाद आकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए और इसी बीच उन्होंने यह भी बताया कि क्या वह मुंबई इंडियंस की टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह ले सकते हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे पिछले साल आखिर के दो मुकाबलों के लिए सूर्या भाई के चोटिल होने के बाद टीम में लिया गया था। लेकिन तब मुझे यह क्लियर मैसेज मिला था कि इस साल मौका मिलना मुश्किल हैं, लेकिन अगले साल जरूर मौका मिलेगा।'
उन्होंने आगे कहा, 'टीम ने मुझे जिम्मेदारी दी है और मैं उसे पूरा करने की कोशिश कर रहा हूं। ऐसा नहीं कि मैं टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह ले लूंगा, लेकिन मुझसे जितना होगा मैं उतना करूंगा।' बता दें कि इसी बीच आकाश मधवाल ने यह भी बताया कि मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़ने से पहले वह साल 2019 में आरसीबी के लिए एक नेट बॉलर भी रह चुके हैं। फिर मुंबई इंडियंस ने उन्हें एक नेट बॉलर के तौर पर चुना और अब उन्हें खेलने का मौका मिला है।
Also Read: किस्से क्रिकेट के
गौरतलब है कि आकाश मधवाल क्रिकेट को अपने करियर के तौर पर चुनने से पहले एक इंजीनियर रह चुके हैं। हालांकि बाद में उन्होंने एक कठिन फैसला लेकर क्रिकेट को बतौर करियर चुनने का फैसला किया। मुंबई इंडियंस ने आकाश मधवाल के टैलेंट को पहचाना जो कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फ्रेंचाइजी करने में नाकाम रही। आईपीएल 2023 में यह दाएं हाथ का खिलाड़ी अब तक मुंबई इंडियंस के लिए 7 मैचों में 7.77 की इकोनॉमी के साथ कुल 13 विकेट झटक चुका है। आकाश ने मुंबई इंडियंस की टीम में जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर की कमी महसूस नहीं होने दी है। एमआई फैंस उनसे आगे भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।