अंपायर अलीम डार ने अपने अंपायरिंग से बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले अंपायर बने

Updated: Tue, Jan 03 2017 14:51 IST

3 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार ने क्रिकेट के अंपायरिंग इतिहास में कमाल करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यदा मैचों में कप्तानी करने वाले अंपायर बन गए हैं। न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज ने अपने पहले ही मैच में टी- 20 में रचा हैरत भरा कारनामा

अलीम डार ने यह रिकॉर्ड सोमवार को बनाया जब साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में अंपायरिंग करने के लिए मैदान पर उतरे। अलीम डार ने अबतक 332 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग कर साउथ अफ्रीका रूडी कर्टजन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। रूडी कर्टजन ने 331 मैचों में अंपायरिंग की हुई है।

BREAKING: इयोन मोर्गन हुए टीम से बाहर, जेम्स विन्स हुए टीम में शामिल

 

अलीम डार ने अपने 332 मैचों में 109टेस्ट मैच, 182 वनडे और 41 टी- 20 मैचों में अंपायरिंग कर इस खास रिकॉर्ड को बनानें में सफलता पाई है। सचिन तेंदुलकर नहीं, विराट कोहली इस दिग्गज के खेल को देखकर प्रेरित होते हैं

गौरतलब है कि अंपायर अलीम डार आईसीसी के सबसे चहेते अंपायर में से एक हैं और साल 2009, 2010 और 2011 में आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर का खिताब भी अपने नाम करने में सफल रहे हैं। इस वजह से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में धोनी के साथ मैदान पर दिख सकते हैं युवराज सिंह

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें