Advertisement
Advertisement
Advertisement

सचिन तेंदुलकर नहीं, विराट कोहली इस दिग्गज के खेल को देखकर प्रेरित होते हैं

2 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साल 2016 में कमाल का खेल दिखाने वाले भारत के महान विराट कोहली ने 3 डबल सेंचुरी टेस्ट में साथ ही आईपीएल में 4 टी- 20 शतक लगाने के साथ  2500 रन इस साल अपने

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 02, 2017 • 16:13 PM
सचिन तेंदुलकर नहीं,  विराट कोहली इस दिग्गज के खेल को देखकर होते हैं प्रेरित
सचिन तेंदुलकर नहीं, विराट कोहली इस दिग्गज के खेल को देखकर होते हैं प्रेरित ()
Advertisement

2 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साल 2016 में कमाल का खेल दिखाने वाले भारत के महान विराट कोहली ने 3 डबल सेंचुरी टेस्ट में साथ ही आईपीएल में 4 टी- 20 शतक लगाने के साथ  2500 रन इस साल अपने बल्ले से बनाए हैं। पूरे साल विराट कोहली के विरोधी गेंदबाज आउट करने के नए – नए तरीके निकालते रहे लेकिन पूरी तरह से असफल रहे।

BREAKING: युवराज सिंह और सुरेश रैना की वापसी

Trending


इंग्लैंड क्रिकेट के बेवसाइट ecb.co.uk के साथ बातचीत करते हुए विराट कोहली ने अपने परफॉर्मेंस को लेकर काफी कुछ बताया है।

कोहली ने अपने खेल को लेकर बात की और उन्होंने बताया कि “ मैं काफी खुश हूं कि मेरे अंदर जो काबिलियत है उसके हिसाब से खेलता हूं। मुझे अपने गेम में अपनी ताकत और कमजोरी का पूरा ज्ञान है जो मुझे हर मैच में कुछ अच्छा करने की ओर प्रोत्साहित करता है।“

अभी हाल ही मैं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को चकित कर दिया । 4 टेस्ट मैच में कोहली ने 109 रन की औसत के सहारे 655 रन बनानें में सफलता पाई है जो कमाल की बात है।

BREAKING: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इस दिग्गज की वापसी तय तो बड़ा खलाड़ी हो सकता है बाहर

कोहली ने आगे ये भी बताया कि लोग का ये कहना की इनकी बल्लेबाजी के अंदर कोई कमी नहीं है ये सरासर गलत है। हर एक के अंदर कुछ ना कुछ खामियां होती है और लगातार अच्छा खेल पाना किसी के वश की बात नहीं है। लेकिन इसके बावजूद खुद के गेम पर  विश्वास करते हुए अपने खेल  पर काम करना इन सब कामियों को दूर करने में सहायक है। खासकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी काबिलियत को फोकस में रखकर अपने खेल में लगातार सुधार करने की कोशिश ही गेम को सफल बनानें में मददगार साबित होती है। जो मैंने अपने गेम में सुधार के लिए लगातार करता रहता हूं।

इसके अलावा 28 साल के इस महान खिलाड़ी ने बताया कि फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो उनके प्रेरणास्त्रोत है।

कोहली ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बारे में बताया कि उनके खेल को देखकर मैं काफी प्रेरित होता हूं। जिस प्रकार से रोनाल्डो लगातार अपने खेल को टॉप पर बनाए रखें हैं वो शानदार है। मैनें उनके बारे में सुना है वो अपने खेल पर सबसे ज्यादा मेहनत करते हैं। यही कारण है कि आज जहां क्रिस्टियानो रोनाल्डो है। मेसी के बारे में कोहली ने बताया कि वो जीनियस हैं लेकिन रोनाल्डो ने अपने खेल पर काफी मेहनत की है जिसके कारण लगातार वो नंबर 1 पर बने हुए हैं।

BREAKING: रोहित शर्मा के फैन्स के लिए खुशखबरी, क्रिकेट के मैदान पर हुई रोहित शर्मा की वापसी

इसके साथ – साथ विराट कोहली खुद के ऊपर दबाव होने को लेकर बतातें हैं कि भारत के लिए खेलना गर्व की बात है। हालांकि जब आप बल्लेबाजी करने जाते है और देखते हैं कि आपके पिछे  3- 4 स्लिप फील्डर या तो आप देखते हैं बाउंड्री। ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप हर एक सिचुएशन को किस तरह से इस्तमाल करते हैं।

मोहम्मद शमी, रहाणे और रोहित शर्मा के बाद 2 बड़े भारतीय खिलाड़ी भी हुए वनडे सीरीज से बाहर

मुझे दबाव में रन बनाना काफी अच्छा लगता है जिससे आपके बल्लेबाजी में काफी सुधार भी होता है।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS