ENG vs PAK : क्या खत्म हो गया है एलेक्स हेल्स का करियर ? टीम में सेलेक्ट ना होने पर माइकल वॉन ने भी जताया दुख
इंग्लैड क्रिकेट टीम के सात सदस्यों के कोरोना पॉज़ीटिव पाए जाने के बाद क्रिकेट जगत में खलबली मच गई थी और इन सात सदस्यों के कारण पूरी टीम को आइसोलेशन में जाना पड़ा। इस घटना के बाद इंग्लिश बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की अगुवाई में 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।
ईसीबी ने इस टीम में 9 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका दिया है लेकिन इस टीम में एक बार फिर तूफानी बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स (Alex Hales) को नजरअंदाज कर दिया गया है। हेल्स को लगातार नजरअंदाज किए जाने के बाद अब क्रिकेट फैंस और कई पूर्व दिग्गज भी कह रहे हैं कि ये उनके करियर का अंत है।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी ये माना है कि अब हेल्स के करियर का अंत हो चुका है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, “तो एलेक्स हेल्स फिर टीम में नहीं हैं। ये उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत है। बहुत दुख की बात है कि एक शख्स जिसने बड़ी गलती की उसे सजा दी गई लेकिन दोबारा मौका नहीं दिया गया। हम सभी हर हफ्ते गलतियां करते हैं। जो ये कहते हैं कि वो गलतियां नहीं करते, वो झूठ बोल रहे हैं।”
हेल्स के प्रति इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड के रवैय्ये से फैंस काफी निराश हैं और सोशल मीडिया पर हेल्स को टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। इन्हीं फैंस में से कुछ का मानना है कि अब हेल्स कभी वापसी नहीं कर पाएंगे और उनका करियर और किसी ने नहीं बल्कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बर्बाद किया है।