Alex Hale T20 क्रिकेट में इतिहास रचने की दहलीज पर, दुनिया के चार क्रिकेटर ही बना सके हैं ये रिकॉर्ड

Updated: Thu, Jan 01 2026 17:00 IST
Image Source: X.Com (Twitter)

Most T20 Sixes: इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales T20 Records) के पार गुरुवार (1 जनवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इंटरनेशनल लीग टी-20 2025-26 के एलिमिनेटर मैच में इतिहास रचने का मौका होगा।

दुबई कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले इस मैच में अगर अबू धाबी नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए हेल्स पांच छक्के जड़ लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में उनके 600 छक्के पूरे हो जाएंगे। हेल्स ने अभी तक 526 मैच की 521 पारियों में 595 छक्के जड़े हैं।

बता दें कि अभी तक चार ही खिलाड़ियों ने टी-20 क्रिकेट में 600 या उससे ज्यादा छक्के जड़े हैं। जिसमें क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल और निकोलस पूरन का नाम दर्ज हैं।

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के

क्रिस गेल-1056

कीरोन पोलार्ड- 981

आंद्रे रसेल-782

निकोलस पूरन- 703

एलेक्स हेल्स-595

वहीं अगर हेल्स 17 रन बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पोलार्ड को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। हेल्स ने अभी तक 521 पारियों में 29.97 की औसत से 14418 रन बनाए हैं, वहीं पोलार्ड के नाम 731 मैच की 649 पारियों में 14434 रन दर्ज हैं। 14562 रन के साथ क्रिस गेल लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं।

मौजूदा सीजन में हेल्स का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा है। उन्होंने अभी तक 10 मैच की 9 पारियों में 24.22 की औसत और 135.40 की स्ट्राईक रेट से 218 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक आया है।

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें