इंडिया-ए ने पहले अनाधिकारिक टेस्ट में श्रीलंका-ए को पारी और 205 रनों से हराया,ये बने जीत के हीरो

Updated: Tue, May 28 2019 08:54 IST
Google Search

बेलगाम, 28 मई (CRICKETNMORE)| इंडिया-ए ने यहां यूनियन जिमखाना ग्राउंड में खेले गए पहले चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को श्रीलंका-ए को पारी और 205 रनों से करारी मात दी।

इंडिया-ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिमन्यू ईश्वरन (233) के दोहरे शतक और कप्तान प्रियांक पांचाल (160) की शतकीय पारी के दम पर अपनी पहली पारी पांच विकेट के नुकसान पर 622 रन बनाकर घोषित की। 

श्रीलंका-ए की टीम इसके जवाब में अपनी पहली पारी में 232 और दूसरी पारी में 185 रन ही बना सकी। 

 

मेहमान टीम के लिए पहली पारी में निरोशन डिकवेला ने 103 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 113 गेंदों की पारी में 15 चौके लगाए। उनके अलावा एशान प्रियरंजन ने 49 रनों का योगदान दिया। 

दूसरी पारी में श्रीलंका-ए के लिए सदीरा समाराविक्रमा ने सर्वाधिक 49 रन बनाया। 

इंडिया-ए की ओर से पहली पारी में राहुल चाहर ने चार और संदीप वारियर, शिवम दुबे तथा जयंत यादव ने दो-दो विकेट लिए। दूसरी पारी में राहुल चाहर ने चार और अंकित राजपूत, संदीप वारियर तथा जयंत यादव ने दो-दो विकेट लिए। 

मैच में दोहरा शतक लगाने वाले अभिमन्यू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें