'विराट कोहली ना फोन आया ना मैसेज', अमित मिश्रा का छलका दर्द बोला- किसी ने ढंग से जवाब तक नहीं दिया

Updated: Sun, Dec 18 2022 12:20 IST
Cricket Image for Amit Mishra On Former Team India Captain Virat Kohli (Amit Mishra)

टीम इंडिया के शानदार स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) का दर्द छलका है। पत्रकार अमित मिश्रा से सवाल पूछता है, 'आपको याद है कि आपने आखिरी मैच में कितने विकेट लिए थे जो आपने भारत के लिए खेला था?' जिसपर अमित मिश्रा कहते हैं, '6 विकेट थे न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ मैन ऑफ द मैच भी था मैन ऑफ द सीरीज भी था मैं।' जिसपर पत्रकार कहता है, 'आज अगर कोई 3 विकेट ले ले तो वो स्टार बन जाता है लेकिन 6 विकेट लेने के बाद आप दोबारा इंडिया के लिए नहीं खेले क्यों?'

इस सवाल के जवाब में अमित मिश्रा कहते हैं, 'मैं ये कहूंगा कि उसके बाद में इंजर्ड हुआ मेरी इंजरी लंबी चल गई। हालांकि, मेरा कमबैक जरूर होना चाहिए था। लेकिन, नहीं हुआ। अब मैं ज्यादा इन चीजों के बारे में सोचता नहीं हूं। मैं क्रिकेट अभी भी खेल रहा हूं मैं खुश हूं। ऊपरवाले ने जो कुछ दिया है जो हमारे हाथ में था उससे में संतुष्ट हूं।'

अमित मिश्रा ने कहा, 'मैंने कई लोगों से पूछा कि मुझे टीम में क्यों नहीं लिया जा रहा है लेकिन,कभी जवाब ही नहीं मिले ढंग के मुझे। मैंने उनसे पूछा मुझे क्या करना है फिटनेस, बॉलिंग क्या करना है ये बताओ। मुझे बोला गया आपको मैच फिट होना है तो मैं मैच खेलने गया वहां 3 मैचों में मैंने 17-18 विकेट लिए डोमेस्टिक में उसके बाद आईपीएल में भी 19 विकेट थी लेकिन, पता नहीं मुझे क्या हुआ कभी किसी से ढंग का जवाब मिला ही नहीं।'

अमित मिश्रा ने आगे कहा, 'मैंने सिलेक्टर से जवाब मांगा जो भी उस वक्त मुझे मिलते थे उनसे पूछता था। विराट कोहली से भी मैंने बात की थी लेकिन, जवाब नहीं मिला। फिर इन सबके बाद मैंने पूछना ही छोड़ दिया।' पत्रकार विराट कोहली से पूछता है, 'जब विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ी थी तो सिर्फ धोनी ने उनको कॉल किया था ऐसा उन्होंने बोला तो उनकी कप्तानी मैं जब युवी से लेकर आप गए तो क्या उन्होंने दोबारा कभी किसी को कॉल किया था?'

यह भी पढ़ें: VIDEO: सिराज से लड़े लिटन दास, दोस्त की बेइज्जती ने सोए शेर विराट कोहली को जगाया

इस सवाल का जवाब देते हुए अमित मिश्रा भावुक मन से कहते हैं, 'नहीं मुझे तो कभी फोन नहीं आया और लोगों के बारे में मैं बता नहीं सकता। मुझे कभी भी ना उनका फोन आया और ना ही कभी उनका मैसेज आया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें