IPL 2013 में श्रीसंत के साथ फंसा था फिक्सिंग में, 35 की उम्र में भी रिहाई के लिए तलवे घिस रहा यह खिलाड़ी
भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाज एस श्रीसंत सात साल के बैन को पूरा करने के बाद वापस क्रिकेट के मैदान पर आ चुके है। सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वो अपनी घरेलू टीम केरल की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे।
साल 2013 में आईपीएल के दौरान जब श्रीसंत पर स्पॉट-फिक्सिंग का आरोप लगा तब उनके साथ राजस्थान रॉयल्स के दो और खिलाड़ी अंकित चव्हाण और अजीत चंडीला भी इसमें आरोपी पाए गए थे। तब इन तीनों ही खिलाड़ियों पर क्रिकेट खेलने के लिए आजीवन बैन लगा।
हालांकि श्रीसंत को सुप्रीम कोर्ट ने सारे चार्ज से आजाद कर दिया और आखिरकार साल 2013 के बाद उन्होंने एक लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट खेला।
श्रीसंत भले ही इन आरोपों से बरी हो गए लेकिन अंकित चव्हाण अभी भी बैन झेल रहे हैं। श्रीसंत के तरह वो भी फिर से क्रिकेट खेलना चाहते है। वो भी चाहते है कि मैदान पर आकर वो फिर से स्पिन का जादू चलाए।
क्रिकबज से एक खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा," मैंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से बातचीत की और उनसे मदद मांगी है। लोकपाल ने 3 महीने पहले एक अर्जी में कहा था कि मेरी सजा को कम करके 7 साल का कर दिया गया है जो सितंबर 2020 में खत्म हो गया।"
आगे अंकित ने बात करते हुए कहा कि वो बीसीसीआई से अनुमति का इंतजार कर रहे हैं ताकि वो फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकें। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को उन्होंने बहुत पहले ही अर्जी लिखी है लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। इसलिए उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से मदद ली है ताकि जल्द से जल्द उनकी अर्जी को मंजूरी दें।