5 नवंबर। भारत के महान दिग्गज विराट कोहली अपना 31वां बर्थडे आज मना रहे हैं। विराट कोहली ने अपने करियर में वो मुकाम हासिल किया है जो काफी कम क्रिकेटर अपने करियर में हासिल कर पाते हैं। गौरतलब है कि अपने बर्थडे पर विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ भूटान में सैर सपाटा करते हुए नजर आ रहे हैं।
विराट कोहली ने अपने 31वें बर्थडे पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वो वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आराम लिया है। एक बार फिर कोहली बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया का हिस्सा होंगे।
विराट कोहली के अलावा वाइफ अनुष्का शर्मा ने भी एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वो भूटान की खूबसूरत वादियों में ट्रेकिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। अनुष्का शर्मा ने अपने पोस्ट में ये भी लिखा है कि ट्रेकिंग के दौरान एक परिवार से मिले जिन्होंने हमे चाय भी पिलाया और साथ ही मैंने 4 माह के गाय के बछड़े को चारा भी खिलाया।
Today, during our 8.5 km uphill trek we stopped by a small village on a mountain to pet and feed a baby calf who was born just 4 months ago. While we did that the owner of the house asked us if we were tired and wanted to have a cup of tea ? pic.twitter.com/44sQxD0EiB
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) November 4, 2019
अनुष्का शर्मा ने एक ट्विट भी किया और लिखा "आज जब हमने अपहिल ट्रेकिंग करते हुए 8.5 किमी की चढ़ाई की. इस दौरान जब हम एक छोटे से गाँव में पहुंचे तो मुझे 4 माह के गाय के बछड़े को चारा खिलाने का मौका मिला।
तब घर के मालिक ने हमसे पूछा कि क्या हम थक गए हैं और एक कप चाय पीना चाहते हैं?' एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, 'हम इस खूबसूरत परिवार के घर गए, जिन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि हम कौन हैं। अनुष्का शर्मा ने आगे ये भी लिखा कि यदि यही जिंदगी का सही मतलब नहीं है तो मुझे नहीं पता क्या है. एक याद जो हम हमेशा के लिए हम संजोय रखेंगे! "