IPL 2025: पंत के अलावा कोई नहीं खेला बड़ी पारी, चेन्नई के सामने लखनऊ ने रखा 167 रन का टारगेट

Updated: Mon, Apr 14 2025 21:35 IST
Image Source: X

इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेले जा रहे IPL 2025 के 30वें मुकाबले की पहली पारी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 167 रनों का लक्ष्य रखा है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एलएसजी ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत ने 63 रन की शानदार पारी खेली।

एलएसजी के लिए पारी की शुरुआत एडेन मार्कराम और मिचेल मार्श ने की। हालांकि, मार्कराम पहली ही ओवर में खलील अहमद की गेंद पर राहुल त्रिपाठी को कैच थमा बैठे। तीसरे नंबर पर आए निकोलस पूरन भी ज़्यादा देर नहीं टिक सके और 8 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गए।

इसके बाद ऋषभ पंत और मिचेल मार्श ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन मार्श 25 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हो गए। पंत ने एक छोर से टिके रहकर स्कोर को आगे बढ़ाया और 49 गेंदों में 63 रन की फिफ्टी पूरी की।

मिडल ऑर्डर में आयुष बदोनी ने 22 और अब्दुल समद ने 11 गेंदों में तेज़ 20 रन जोड़े, लेकिन अंतिम ओवरों में चेन्नई की गेंदबाज़ी हावी रही। मथीशा पथिराना ने आखिरी ओवर में दो अहम विकेट झटके, जिसमें पंत और समद दोनों शामिल थे। शार्दुल ठाकुर भी आखिरी गेंद पर कैच आउट हो गए।

चेन्नई की ओर से रवींद्र जडेजा और पथिराना ने दो-दो विकेट लिए। नूर अहमद ने चार ओवर में केवल 13 रन दिए, जबकि खलील अहमद और अंशुल कंबोज को एक-एक विकेट मिला।

अब देखना होगा कि लगातार 5 हार झेल चुकी चेन्नई सुपर किंग्स इस लक्ष्य का पीछा कर जीत की राह पर लौट पाती है या नहीं।

इस मचै के लिए टीमें 
लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग इलेवन: एडेन मार्कराम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, आकाश दीप और दिग्वेश सिंह राठी।
लखनऊ सुपर जायंट्स के इंपैक्ट सब: रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्जके और हिम्मत सिंह।

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: शेख रशीद, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद और मथीशा पथिराना।
चेन्नई सुपर किंग्स के इंपैक्ट सब: शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, सैम करन और दीपक हूडा

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें